मप्र में 96 प्रतिशत गेहूं सुरक्षित : मिश्रा

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 4 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि किसानों से खरीदे गए गेहूं में से लगभग 96 फीसदी गेहूं सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गया है। जिन स्थानों पर खरीदी जारी है, वहां बारिश के कारण गीला होने के बावजूद किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा।

राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि राज्य में अब तक एक करोड़ 25 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की खरीदी हो चुकी है। उसमें से लगभग 96 प्रतिशत गेहूं सुरक्षित गोदाम आदि स्थानों पर पहुंच चुका हैं। अधिकांश जिलों में गेहूूं की खरीदी बंद हो चुकी है, वहीं जो पांच जिले कोरोना से ज्यादा प्रभावित थे, वहां खरीदी हो रही है।

बारिश के कारण किसानों और गेहूं को नुकसान होने के सवाल पर डॉ. मिश्रा ने कहा, “किसानों को समस्या नहीं होगी क्योंकि वह तो अपना गेहूं बेच चुका है, सरकार उसे खरीद चुकी है, इसलिए किसान को नुकसान नहीं हो रहा, उसका तो भुगतान भी हो चुका। जिनके खातों में रकम नहीं पहुंची वह भी पहुंच जाएगी। जहां तक बारिश से नुकसान की बात है तो वह सही है। जो बारिश 15 से 20 दिन बाद होना थी वह निसर्ग के कारण पहले आ गई। यह प्राकृतिक आपदा है और प्रकृति पर किसी का जोर नहीं होता। इसलिए अब जो भी आवश्यक और उचित हो सकेगा वह किया जाएगा।”

कई स्थानों पर बारिश के कारण किसानों का मंडी के बाहर ही गेहूं गीला होने की शिकायतों के सवाल पर डॉ. मिश्रा ने कहा किसान को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, गेहूं गीला होने के बाद भी खरीदा जाएगा। वर्तमान में कोरोना से ज्यादा प्रभावित पांच जिलों में ही खरीदी हो रही है। यहां देर से खरीदी शुरु की गई है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022