मप्र में भाजपा और कांग्रेस दो-दो हाथ करने को तैयार, बजट सत्र में हंगामें के आसार

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 23 फरवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस, मुद्दों को लेकर दो-दो हाथ करने को तैयार है। दोनों ही दलों ने अपने विधायकों को सदन में पूरी मजबूती से अपनी बात रखने के लिए तैयार रहने को कहा है।

सियासी तौर पर विधानसभा का बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोरोना बीमारी के कारण लगभग एक साल के अंतराल के बाद सदस्यों की पूर्ण क्षमता के साथ यह सत्र हो रहा है। यही कारण है कि सत्ता पक्ष भाजपा और विपक्ष कांग्रेस दो-दो हाथ करने की तैयारी में हैं। दोनों ही दलों की विधायक दल की बैठक हो चुकी है और उसमें रणनीति भी तैयार हो गई है।

भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदस्यों से कहा कि, विपक्ष सदन को उलझाने की हर संभव कोशिश करेंगे, वह बिना तर्क के बात रखेंगे, जबकि हमारे पास जवाब देने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए जरूरी है कि सदस्य पूरी दृढ़ता के साथ सदन में अपनी बात रखें और विपक्ष के सवालों का जवाब भी दें, ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना काल में हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है।

संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विधायकों से राज्यपाल के अभिभाषण और विधेयकों पर होने वाली चर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की हिदायत दी।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने विधायकों से कहा कि हमारे पास 96 विधायक हैं और यह मजबूत विपक्ष है, इसलिए जरूरी है कि सदन में जनहित के मुद्दों को पूरी दमदारी से उठाएं और एकजुटता का प्रदर्शन करें।

इतना ही नहीं ज्यादा से ज्यादा समय सदन में उपस्थित रहकर चर्चा में हिस्सा भी लें और सरकार की कार्यप्रणाली को बेनकाब भी करें।

विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुए दो दिन हो गए हैं। पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन और राज्यपाल के अभिभाषण हुआ, वही दूसरे दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बुधवार को सदन का तीसरा दिन है और तीसरे दिन से हंगामा होने के आसार पूरे हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022