मप्र में चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी पर भाजपा की चुप्पी मिलीभगत का प्रमाण : कांग्रेस

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| चुनाव आयोग पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से किए गए हमले का कांग्रेस ने अपने तरह से जवाब दिया है और कहा है कि चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी पर भाजपा की चुप्पी मिलीभगत को साबित करती है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिह ने यहां जारी एक बयाान में कहा, “मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने चुनाव आयोग और कांग्रेस पर तो आरोप लगा दिए, लेकिन मतदान के दौरान और मतदान के बाद जो ईवीएम मशीनों में गड़बड़ियां हुईं, उसका कोई जबाब नहीं दिया। अगर लोकतंत्र और चुनाव की निष्पक्षता की इतनी चिता है, तो भाजपा ने 48 घंटे तक ईवीएम मशीनें जमा न होने, 4000 से अधिक ईवीएम मशीनें मतदान के दौरान खराब होने पर आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई। क्या एक प्रमुख राजनीतिक दल होने के नाते उसकी यह जवाबदारी नहीं है कि वह इस बदइंतजामी और चुनाव की निष्पक्षता पर उठने वाले सवालों पर चुनाव अयोग से कहती।”

सिह ने कहा, “सरकार में रहने की जवाबदारी की बड़ी बातें की, मंत्रिमंडल की अनावश्यक बैठक की, लेकिन जनादेश की सबसे बड़ी प्रक्रिया के दौरान हो रही गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री सहित पूरी भाजपा का मौन क्या उनकी मिलीभगत साबित नहीं करता।”

नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया, “मुख्यमंत्री जवाब दें कि क्या सतना में स्ट्रांग रूम में दो लोगों को बड़े बक्से ले जाते हुए पीछे से घुसते नहीं पकड़ा गया। शहडोल जिले में चार दिन बाद ईवीएम मशीन जमा नहीं हुई। अनूपपुर जिले के एक मतदान केंद्र पर 56 वोटों का अंतर क्यों पाया गया? सागर और खरगोन जिले में ईवीएम मशीनें मतदान खत्म होने के 48 घंटे बाद क्यों पहुंची? वह भी बिना नंबर की गाड़ी में। भोपाल के स्ट्रांग रूम की एलईडी करीब डेढ़ घंटे तक क्यों बंद रही। कलेक्टर कह रहे हैं लाइट में फाल्ट था, जबकि बिजली विभाग के अािकारी कह रहे थे कि कोई फाल्ट नहीं था। इसके सीसीटीवी फूटेज भी उपलब्ध नहीं कराए गए। प्रदेश के कई हिस्सों में स्ट्रांग रूम के तालों पर सील क्यों नहीं लगी? मतदान के पूर्व शुजालपुर क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी पर लगे अधिकारी-कर्मचारी ईवीएम को लेकर एक निजी होटल में क्यों ठहरे रहे। मुख्यमंत्री क्या इन घटनाओं को भी अनर्गल प्रलाप मानते हैं?”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022