मप्र में कोरोना में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 15 मई (आईएएनएस)। पुलिस को लेकर आम आदमी की हमेशा यही धारणा होती है कि वह लोगों पर रौब गांठती है, डंडा चलाती है, मगर कोरोना महामारी के दौरान मध्यप्रदेश में पुलिस का ‘मानवीय चेहरा’ भी सामने आ रहा है। वह कहीं लोगों को खाना खिला रही है, तो कहीं मंजिल तक पहुंचाने के लिए वाहन भी सुलभ करा रही है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के क्रम में लॉकडाउन किया गया है और लोग घरों में रहें, सड़कों पर चहल-पहल ना हो, इसकी जिम्मेदारी पुलिस पर है। पुलिस तैनात है। बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर डंडा भी चला रही है और उन्हें उठक-बैठक लगाने से लेकर अलग तरह से दंडित भी कर रही है।

एक तरफ जहां पुलिस अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर रही है, वहीं उसका मानवीय चेहरा भी सामने आ रहा है। अलग-अलग स्थानों पर तैनात पुलिस जवान जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इंदौर में तो पुलिस वालों ने उन लोगों के लिए जूते-चप्पलों की भी व्यवस्था कर दी, जो नंगे पैर घरों की तरफ बढ़ रहे हैं। इसी तरह की तस्वीर जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर नजर आई, जहां पुलिस जवानों ने बच्चों और मजदूरों को चप्पल मुहैया कराई।

इसी तरह सूरत से सतना के मझगवां लौट रही राजकुमारी की भी पुलिस जवानों ने मदद की। राजकुमारी अपने दिव्यांग बच्चे को पीठ पर टांगकर गांव की तरफ बढ़ रही थी। इस दौरान पुलिस जवानों ने भी राजकुमारी की मदद की।

कटनी में तो पुलिस जवान ने एक घायल महिला को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक पहुंचाने के लिए वाहन का इंतजाम किया। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में राकेश कोत्रे नौकरी करते हैं और वे निवासी हैं बिलासपुर के। उनकी पत्नी रामेश्वरी का पैर टूट गया और उस पर प्लास्टर चढ़ा है। इस स्थिति में राकेश हाथ गाड़ी पर ही रामेश्वरी व दो बच्चों को लेकर बिलासपुर की ओर चल दिए। जब वे कटनी से गुजर रहे थे तभी माधव नगर थाने के आरक्षक बृजेंद्र तिवारी ने उन्हें देखा। बाद में कोत्रे परिवार को बिलासपुर तक भेजने के लिए वाहन उपलब्ध कराया।

ये वे चंद घटनाएं हैं जो पुलिस के मानवीय चेहरे को सामने लाने वाली हैं। उसके ये कार्य उस छवि से ठीक उलट हैं जो उसकी कड़क तस्वीर सबके मन में बनी हुई है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022