मप्र में कोरोना मरीजों के लिए 1 लाख बिस्तरों का इंतजाम करें : शिवराज

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 13 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने के युद्ध स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में एक लाख बिस्तरों का इंतजाम करने को कहा है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कोरोना की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि “प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना एवं सेवाओं को उत्कृष्ट बनाया जाए, जिससे कोरोनाकाल के बाद भी हम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकें।”

उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश में इस समय कोरोना मरीजों के लिए 35 हजार बेड की व्यवस्था की गई है, जो वर्तमान स्थिति को देखते हुए पर्याप्त है, इसे बढ़ाकर एक लाख किया जाए। जिलों में पदस्थ किए जाने वाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अच्छी सेवाएं दें, यह सुनिश्चित किया जाए।

वीडियो कांफेंसिंग में बताया गया कि आईसीएमआर की नई गाइडलाइन के अनुसार, अब कोरोना निगेटिव आने पर 11 दिन में ही मरीज को डिस्चार्ज किया जा सकेगा, पहले यह अवधि 14 दिन थी।

मुख्यमंत्री चौहान ने नीमच जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि संक्रमित क्षेत्र पूरी तरह सील रहें। संक्रमित मरीजों की पूरी कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करें। पूरी सावधानी रखें।

उज्जैन जिले की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वहां स्थिति बेहतर हुई है। वहां आज तक 132 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं तथा संक्रमित मरीजों की संख्या 87 रह गई है। आरडी गार्डी अस्पताल की व्यवस्थाएं भी सुधर गई हैं। ट्रॉमा सेंटर में कोविड अस्पताल तीन-चार दिन में शुरू हो जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के 14 लैब में 3467 टेस्ट हुए तथा प्रदेश के बाहर के लैब में 1379 टेस्ट किए गए। इस प्रकार कुल 4846 टेस्ट किए गए। कुछ समय में हमारे 20 टेस्टिंग लैब क्रियाशील हो जाएंगे।

प्रदेश में अन्य प्रदेशों से लौट रहे मजदूरों के विषय में अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी ने बताया कि अभी तक प्रदेश में दो लाख 34 हजार मजदूर वापस आ गए हैं। बाहर से मजदूरों को लाने के लिए अभी तक रेल मंत्रालय को 71 ट्रेनों की मांग भेजी गई है तथा 15 ट्रेन की मांग और भिजवाई जा रही है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022