मप्र सरकार कर रही ‘राइट टु हेल्थ’ पर विचार

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 30 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को ‘राइट टु हेल्थ’ (स्वास्थ्य का अधिकार) पर विचार करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि वे इस पर विचार करें कि बेहतर स्वास्थ्य लोगों का अधिकार हो।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सु²ढ़ बनाने के लिए विशेषज्ञों की सीधी भर्ती करने के निर्देश दिए और कहा कि बेहतर स्वास्थ्य लोगों का अधिकार हो, इसके लिए ‘राइट टु हेल्थ’ की दिशा में विचार करें।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैठक में कहा कि मरीजों की, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के देखने का समय सुबह नौ बजे से अपराह्न् चार बजे तक निर्धारित किया जाना चाहिए। मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में निजी भागीदारी में डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। उन्होंने इस दिशा में विशेष प्रयास करने पर जोर दिया कि कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक से अधिक आए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचकांकों के बीच के अंतर को समाप्त करने के लिए लक्ष्य और समय आधारित रणनीति बनाएं। मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाने को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल कर परिणाम आधारित योजनाएं बनाएं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि डॉक्टर अस्पतालों में उपलब्ध हों और विशेषज्ञों की सेवाएं मरीजों को मिलें। स्वस्थ मध्यप्रदेश के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का हर स्तर पर उन्नयन कर उन्हें बेहतर बनाएं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022