मप्र : त्योहारों के बीच बच्चा चोरी की अफवाहों से पुलिस चिंतित

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 4 अगस्त (आईएएनएस)| त्योहारों का मौसम और बच्चा चोर गिरोह की उड़ती अफवाहों के कारण बढ़ी मॉब लिचिंग (भीड़ हिंसा) की घटनाओं ने पुलिस की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही कारण है कि पुलिस महकमे को खास तौर पर सतर्क और सजग रहने के संबंध में एक बार फिर निर्देश जारी करने पड़े हैं। राज्य में सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है, जिससे हर अनजान व्यक्ति को भीड़ निशाना बनाने में लगी है, जिसके चलते कई स्थानों पर माहौल अशांत और तनावभरा हो चुका है।

बीते एक पखवाड़े में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों से बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ ने लोगांे को पीटा है। घटनाएं कितनी चिंताजनक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैतूल जिले में भीड़ ने कांग्रेस नेताओं तक को पीट दिया। इसके अलावा भीड़ ने मानसिक रूप से विक्षिप्त, भीख मांगने वालों और अजनबी को भी निशाना बनाया है। इतना ही नहीं नरसिंहपुर जिले के एक गांव में तो अजनबी को पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।

आगामी दिनों में नागपंचमी, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कावड़ यात्रा एवं ईद जैसे प्रमुख त्योहार हैं, जिसके कारण पुलिस की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। पुलिस मुख्यालय से शनिवार को एक बार फिर जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हिदायत दी गई है।

गौरतलब है कि इन पर्वो पर बाजारों से लेकर विभिन्न धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ रहेगी और जवानों को असामाजिक तत्वों के साथ अफवाहबाजों पर भी नजर रखने की चुनौती रहेगी।

पुलिस मुख्यालय से कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहाद्र्र बनाए रखने के लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए। किसी भी हालत में मॉब लिचिंग (भीड़ हिंसा) की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) कैलाश मकवाना ने पुलिस अधीक्षकों को यह भी हिदायत दी है कि हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर राज्य में बड़ी संख्या में की गई सुरक्षाबलों की तैनाती को ध्यान में रखकर विशेष एहतियात बरतें।

मकवाना ने निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को रोकने के लिए पूर्व में जारी किए गए दिशानिर्देशों का भी कड़ाई से पालन कराएं।

पिछले दिनों भी मकवाना ने प्रदेशवासियों से बच्चा चोर गैंग व रोहिंग्या मुसलमानों द्वारा बच्चों का अपहरण कर उन्हें बेचने संबंधी अफवाहों से सावधान रहने की अपील की थी।

उन्होंने कहा था कि “सोशल मीडिया मसलन व्हाट्सएप व फेसबुक इत्यादि पर विभिन्न प्रकार की पुरानी घटनाओं को जोड़कर और फेक मैसेज बनाकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कृपया उनसे बचें और उन पर ध्यान न दें।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022