मस्क ने ऑस्ट्रेलिया में पहाड़ के नीचे सुरंग बनाने के लिए 1 अरब डॉलर मांगा

Follow न्यूज्ड On  

सिडनी, 17 जनवरी (आईएएनएस)| टेस्ला के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेंस के नीचे एक कम्यूटर सुरंग बनाने के लिए 1 अरब डॉलर की बोली लगाई है, जो सिडनी को देश के विशाल पश्चिमी भाग से विभाजित करता है।

जानेमाने प्रौद्योगिकी नवोन्मेषक ने ट्विटर पर न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के सांसद जेरेमी बकिंघम के एक सवाल के जवाब में यह बोली लगाई, जिसमें कहा गया था कि सिडनी का ट्रैफिक से दम घुट रहा है और 50 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की लागत पूछी थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया कि मस्क ने इसके जवाब में कहा, “दो तरफा हाई स्पीड ट्रांसिट की लागत 1.5 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर आएगी। इस तरह संभवत: 75 करोड़ डॉलर और प्रति स्टेशन लागत 5 करोड़ डॉलर आएगी।”

मस्क ने हालांकि यह नहीं बताया कि वे लागत अमेरिकी डॉलर में बता रहे हैं या ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बता रहे हैं।

मस्क की बोरिंग कंपनी फिलहाल ऐसी ही टनल प्रणाली का लॉस एंजेलिस में परीक्षण कर रही है, जो ट्रैफिक का बोझ घटाने के लिए बनाई जा रही है, जिसका एक प्रोटोटाइप विस्तार पिछले साल ही पूरा कर लिया गया था।

पारंपरिक यातायात प्रवाह के लिए खुला होने के बजाय, बोरिंग कंपनी की सुरंगें विशेष कैरिज (गाड़ी) का उपयोग करती हैं जो लोगों या वाहनों को उच्च गति पर ले जा सकती हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022