मुख्यमंत्री योगी ने तेजस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, करीब 400 यात्री हुए रवाना

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर तेजस ट्रेन को रवाना किया। लखनऊ से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई इस ट्रेन में करीब 400 यात्री सवार हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जंक्शन पहुंचने के बाद ट्रेन की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेन के अंदर घूमकर सुविधाओं का निरीक्षण भी किया और ट्रेन में बैठे यात्रियों का अभिवादन किया।

वहीं ट्रेन में चढ़े करीब 400 यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेजस में सफर करने वाले यात्रियों को बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि ये देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। मुझे उम्मीद है कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे, ताकि दूसरे शहरों को इस माध्यम से जोड़ा जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, “शारदीय नवरात्र में देश की पहली निजी ट्रेन की शुरुआत हो रही है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। मैं आईआरसीटीसी की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था देश में हवाई चप्पल पहनने वाला भी प्लेन में चढ़ेगा। वह सपना भी पूरा हो रहा है। भारतीय रेल का सफर सस्ता और सुरक्षित है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए निजी ट्रेन की शुरुआत हुई है।”

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं। इस स्पेशल ट्रेन का नंबर 00501 है। ट्रेन कानपुर व गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी। वहीं नियमित रूप से ट्रेन का संचालन छह अक्टूबर से किया जाएगा।

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोरेशन द्वारा किया जा रहा है। आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन की पहली यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कॉम्प्लीमेंट्री लंच दिया जाएगा। साथ ही गिफ्ट भी दिए जाएंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव, आईआरसीटीसी सीएमडी एमपी मल, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव सहित कई रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022