मुस्कान जुब्बल ने जीता गर्ल्स ऑन ट्रैक में जीता कार्टिग स्लालोम खिताब

Follow न्यूज्ड On  

 बेंगलुरू, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| फरीदाबाद की मुस्कान जुब्बल ने रविवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए एफआईए गर्ल्स ऑन ट्रैक (जीओटी) एक्स्ट्रावेगेंजा में कार्टिग स्लालोम खिताब पर कब्जा जमाया।

 जीओटी प्रोग्राम जेके टायर एफएमएससीआई 4-स्ट्रोक कार्टिग चैम्पियनशिप 2019 का एक हिस्सा है। इसमें मुस्कान ने ट्रैक का एक चक्कर 1.49.91 मिनट के प्रभावशाली समय के साथ लगाया।

श्रवंतिका लक्ष्मी ने 1.51.62 मिनट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि डॉ. नुरुल सारा ने 1.53.24 मिनट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

बाइकिंग स्लालोम में सुनीता देशहर विजेता बनकर उभरीं। सुनीता ने 1.35.34 मिनट का समय निकाला। चेन्नई की संध्या सरण्य ने 1.43.93 मिनट समय के साथ दूसरा स्थान पाया जबकि बेंगलुरू की संजना मोहनराज ने 2.24.03 मिनट के साथ तीसरा स्थान लेकर पोडियम साझा किया।

मेको काटरेपियो में रविवार को काफी चहल-पहल रही। लगभग 50 लड़कियों ने जीओटी प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इनमें 8 लड़कियां नेपाल की थीं।

इस दौरान 8 साल की कुछ बच्चियों ने भी मोटरस्पोर्ट्स में अपना हाथ आजमाया। इसके अलावा किशोरियां और कुछ 20 साल की महिलाएं भी ट्रैक पर उतरीं।

बाइकिंग स्लालोम और गो-कार्टिग के लिए उतरने से पहले इन लड़कियों ने रेसिंग सिमुलेटर पर जमकर अभ्यास किया। इस बीच, इन लड़कियों ने बाटाक रिफलेक्स और बेसिक पिट स्टॉप का भी अभ्यास किया।

इस बीच, सोडी कार्ट स्प्रिंट के तहत हार्डकोर रेसर ट्रैक पर उतरे और राउंड-1 के फाइनल में हिस्सा लिया।

स्थानीय खिलाड़ी वैभव मुकुंद ने सीनियर कटेगरी का खिताब जीता। वैभव ने 11.29.585 मिनट का समय लेते हुए 12 लैप पूरे किए। मेगा केएस (जेकेएनआरसी चालक) ने दूसरा स्थान हासिलि किया। मेगा ने 11.30.222 मिनट का समय लिया। बड़ौदा के यश पिक्ले ने 11.35.907 तीसरा स्थान हासिल किया।

लेडीज कटेगरी में मेघा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 9.32.606 मिनट के साथ यह राउंड जीत लिया। कोयम्बटूर की एक अन्य चालक श्रवंतिका लक्ष्मी ने 9.42.718 मिनट के साथ दूसरा जबकि उनके ही शहर की ललिता प्रिया ने 9.58.818 मिनट के साथ तीसरा स्थान पाया।

जूनियर क्लास में श्रवंतिका ने एक बार फिर बाजी मारी और 9.47.876 मिनट के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह बेंगलुरू के क्षितिज कुमार ने दूसरा तथा बड़ौदा के श्रेयांस देसाई ने तीसरा स्थान पाया। कुमार और देसाई ने क्रमश: 9.52.871 और 10.01.118 मिनट का समय निकाला।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022