मुस्लिम महिलाओं को 1400 साल पुरानी कुप्रथा से मुक्ति मिली : लुणावत

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 31 जुलाई (आईएएनएस)| संसद द्वारा तीन तलाक विधेयक को पारित किए जाने को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुस्लिम समाज के लिए सुखद क्षण करार दिया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश कुमार लुणावत ने इस विधेयक को मुस्लिम बहनों को 1400 साल पुरानी कुप्रथा से मुक्ति दिलाने वाला बताया है।

लुणावत ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में संवादाताओं से कहा, “तीन तलाक का मामला आज का नहीं है, यह 1986 से चल रहा है। शाहबानो से सायरा बानो तक इस मामले ने कई पड़ाव देखे हैं। 1986 में शाहबानो प्रकरण उठा था। कांग्रेस के पास 400 से ज्यादा सांसद थे, पूर्ण बहुमत की सरकार थी। अगर कांग्रेस उसी समय मुस्लिम बहनों को इस अन्याय से मुक्ति दिला देती, तो उसे आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। लेकिन कांग्रेस नहीं संभली और अपने वोट बैंक को खुश करने के चक्कर में उसने मुस्लिम बहनों पर यह जुल्म होने दिया।”

लुणावत ने कहा, “मंगलवार का दिन एक स्वíणम दिन था। संसद ने तीन तलाक विधेयक पारित कर दिया, जिसने देश की मुस्लिम बहनों को 1400 साल पुरानी एक कुप्रथा से मुक्ति दिलाई।”

उन्होंने कहा, “भाजपा के लिए तीन तलाक का सवाल न तो सियासत का था, न इबादत का। यह नारी न्याय, नारी गरिमा, नारी सम्मान और नारी समानता का सवाल था, इंसान और इंसानियत का सवाल था।”

लुणावत ने आगे कहा, “यह बड़ा सवाल है कि एक सभ्य समाज में तीन तलाक जैसी कुप्रथा इतने सालों तक कैसे चलती रही, कैसे कांग्रेस और अन्य दल इसका समर्थन करते रहे? जबकि, हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में 1956 में ही इस पर रोक लगा दी गई थी। बांग्लादेश में भी इस पर रोक है। इसके अलावा दुनिया के 22 देशों में तीन तलाक पर रोक है, जिनमें से अधिकांश मुस्लिम देश हैं। फिर भारत में यह इतने दिनों तक कैसे चलता रहा।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022