Nagpur: बीच सफर में 8 साल की बच्ची को हुआ कार्डिऐक अरेस्ट, फ्लाइट में ही मौत

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ- मुंबई गोएयर विमान से जुड़ी एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। इस विमान में सफर कर रही 8 साल की बच्ची की उड़ान के बीच कथित रूप से कार्डिऐक अरेस्ट के चलते मौत हो गई। खबरों के अनुसार अपने पिता के साथ मुंबई जा रही बच्ची को मंगलवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर नागपुर में इमर्जेंसी लैंडिंग के साथ ही सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (GMCH) ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर के सेहारी खाट के रहने वाले आयुषी पूनावशी प्रजापति और उसके पिता गो एयर की फ्लाइट संख्या G8307 से सफर कर रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि दोनों आर्थिक रूप से पिछड़े हुए मालूम हो रहे थे और पिता मुश्किल से ही बच्ची की स्थिति के बारे में बता पा रहे थे। आयुषी की मौत की स्पष्ट वजह मालूम नहीं चल पाई है।

जीएमसीएच के अधिकारियों का कहना है कि, मौत का कारण पता लगाने के लिए विसरा सैंपल प्रिसर्व कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों ने अधिक ऊंचाई में सफर के चलते कार्डिऐक अरेस्ट को मौत का कारण बताया। अधिकारियों ने कहा कि, ‘वह ऐनायमिक (ऐनेमिया से पीड़ित) थी। पिता ने इसे जाहिर नहीं किया था, अन्यथा उन्हें फ्लाइट में बैठने की इजाजत न होती।’

अधिकारियों ने आगे कहा कि, 8 से 10 ग्राम से नीचे हीमोग्लोबिन वाले मरीजों को उड़ान की इजाजत नहीं होती। आयुषी का हीमोग्लोबिन मात्र 2.5 ग्राम था। वे दोनों इलाज के लिए मुंबई जा रहे थे। किंग्सवे अस्पताल की मेडिकल टीम ने विमान के लैंड करते ही मरीज को रिसीव किया। अस्पताल का नागपुर एयरपोर्ट से टाइ-अप है।

वहीं, किंग्सवे के इमर्जेंसी मेडिकल थेरपिस्ट डॉ. मोहम्मद अहतेशामोद्दीन का कहना है कि, जब वे विमान के अंदर गए तो बच्ची ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डेफिब्रिलेटर (लाइफ सेविंग डिवाइस) पर थी। उन्होंने बताया, ‘मरीज को कार्डिऐक लाइफ सपोर्ट ऐंबुलेंस से जीएमसीएच से आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जीएमसीएच डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वह होश में नहीं थी और ठंडी पड़ चुकी थी। उसकी हालत गंभीर थी।’

जीएमसीएच के अधिकारियों ने कहा कि, ‘उसे कुछ बीमारियां थीं लेकिन इसका पता पोस्टमॉर्टम से नहीं चल पाएगा। विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। अचानक मौत के पीछे कार्डिऐक अरेस्ट कारण हो सकता है। मौत प्राकृतिक है। पूरी मेडिकल हिस्ट्री का अध्ययन करना पड़ेगा।’

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022