राष्ट्रीय ऑटो ब्रांडों का चीनी बाजार में आधे से अधिक हिस्सा

Follow न्यूज्ड On  

14 अगस्त को शांगहाई में आयोजित 2020 चाइना ऑटो फोरम में चीनी ऑटोमोबाइल विनिर्माण संघ के उपाध्यक्ष फू पिंगफेंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय ऑटो ब्रांडों का घरेलू बाजार में आधे से अधिक हिस्से पर कब्जा है और यात्री कार बाजार में लगभग 40 प्रतिशत का अनुपात है।

2009 के बाद से चीन के ऑटो बाजार की बिक्री लगातार 11 वर्षों तक दुनिया में पहले स्थान पर रही और वैश्विक बाजार में एक तिहाई हिस्से पर कब्जा है। इस साल के अंत तक चीन के ऑटो का कार पार्सल 27 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। फू पिंगफेंग ने कहा कि चीन में एक विशाल ऑटोमोबाइल उपभोक्ता बाजार के गठन की प्रक्रिया में राष्ट्रीय ऑटो ब्रांडों ने नए विकास के अवसर प्राप्त किए हैं। वर्तमान में चीनी राष्ट्रीय ऑटो ब्रांडों का घरेलू बाजार में आधे से अधिक हिस्से पर कब्जा है और यात्री कार बाजार में लगभग 40 प्रतिशत का अनुपात है।

वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम की कार्यकारी समिति के सदस्य क्रिस्टोफ वोल्फ ने बताया कि कोविड-19 महामारी से वैश्विक ऑटो बाजार की बिक्री में गिरावट आ गयी। लेकिन चीनी ऑटो बाजार की बिक्री इस साल के मई में सकारात्मक रही, जिससे बाजार का बड़ा लचीलापन और नीति के सकारात्मक प्रभाव प्रदर्शित हुए। चीनी बाजार की महामारी से बहाली वैश्विक बाजार की बहाली के लिए सीखने योग्य है।

हाल के वर्षों में ऑटोमोबाइल उद्योग की नीतियों के सुधार और समायोजन ने चीन में वैश्विक ऑटो कंपनियों के विकास के लिए एक बड़ा मंच प्रदान किया है। बताया गया है कि चीन द्वारा नए ऊर्जा वाहनों में विदेशी निवेश के शेयर अनुपात पर प्रतिबंध को हटाने के बाद टेस्ला की अमेरिका के बाहर पहली सुपर फैक्ट्री चीन के शांगहाई में बस गयी। चीन निर्मित टेस्ला का अनावरण 2019 के नवंबर में किया गया था। इस साल के मई में च्यांगहुआई ऑटोमोबाइल ग्रुप ने वोक्सवैगन ग्रुप के साथ एक रणनीतिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार वोक्सवैगन ग्रुप (चीन) 1 अरब यूरो का निवेश कर च्यांगहुआई ऑटोमोबाइल ग्रुप लिमिटेड कंपनी के 50 प्रतिशत शेयर प्राप्त करेगा।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

This post was last modified on August 15, 2020 7:10 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022