नदियों को बचाने राज्य सरकारें बनाएं जल सुरक्षा कानून : राजेंद्र

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 9 जुलाई (आईएएनएस)| पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया गया नदी बेसिन प्रबंधन विधेयक का प्रारूप राज्यों के लिए नुकसानदायक है, क्योंकि इससे नदियों पर राज्यों और समाज की साझेदारी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरी यह है कि राज्य सरकारें नदियों को बचाने के लिए जल सुरक्षा कानून बनाएं।

मध्य प्रदेश में जल अधिकार कानून बनाने के लिए चल रही कवायद पर सरकार के प्रतिनिधियों से चर्चा करने भोपाल पहुंचे राजेंद्र सिंह ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “केंद्र सरकार के नदी बेसिन प्रबंधन विधेयक से नदियों के पानी के उपयोग की मंजूरी देने का अधिकार केंद्र सरकार के पास होगा और विभिन्न कंपनियां केंद्र सरकार से अनुमति लेकर पानी का मनचाहा उपयोग करने लगेंगी।”

उन्होंने कहा, “नदियां केंद्र का विषय हैं, इसके बावजूद राज्यों और समाज की इसमें साझेदारी है। परंतु इस विधेयक के जरिए राज्य और समाज की साझेदारी खत्म हो जाएगी। इसलिए राज्यों को चाहिए कि वे अपना जल सुरक्षा कानून लाएं। ऐसा होने पर केंद्र के विधेयक को मानने की राज्यों को बाध्यता नहीं रहेगी। लेकिन अफसोस तो इस बात का है कि केंद्र के इस विधेयक का राज्य सरकारों ने विरोध नहीं किया है।”

सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, “केंद्र सरकार के विधेयक में कंपनियों को लाभ पहुंचाने का छिपा एजेंडा है। इस विधेयक के जरिए कंपनियां नदियों के पानी का भरपूर उपयोग कर सकेंगी। पानी का व्यापार और बढ़ेगा।”

जलपुरुष के नाम से प्रसिद्ध राजेंद्र ने आरोप लगाया, “जल कानून का प्रारूप बनाते समय नदियों की गतिविधियों के बारे में सोचा-विचारा नहीं गया। यह कानून पूरी तरह इंजीनियरों ने बनाया है। नदियां हमारी सभ्यता, संस्कृति की संवाहक हैं, मगर इस कानून का प्रारूप बनाते समय इस पर ध्यान ही नहीं दिया गया।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022