NEET 2019: परीक्षा के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड, जानें क्या पहन कर जाना होगा परीक्षा देने

Follow न्यूज्ड On  

इस वर्ष नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा 5 मई को होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी अथार्त परीक्षा देने वाले छात्रों को पेन पेपर मोड में परीक्षा देनी होगी। बता दें कि, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड NEET की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in जारी किये जा चुके हैं। इस बार NEET की परीक्षा के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है, जिसे फॉलो करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

क्या हैं NEET 2019 एग्जाम का ड्रेस कोड?

परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को ड्रेस कोड के लिए नीचे दिए गए नियमों का पलान करना होगा।

  • आधी बाजू वाले हल्के कपड़े पहनने होंगे। NEET की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं के फुल स्लीव के कपड़े पहनने पर रोक है।
  • कम हील वाली सैंडल या चप्पल पहननी होगी। जूते नहीं पहन सकते।
  • ड्रेस कोड के नियमों में धार्मिक भावना का ख्याल रखा गया है। अगर कोई मुस्लिम महिला बुर्का और सिख छात्र पगड़ी पहनकर परीक्षा देना चाहता है, तो उसे परीक्षा से नहीं रोका जाएगा। उनकी धार्मिक भावनाओं को सम्मान देते हुए परीक्षा में शामिल होने दिया जाए। बस इसके लिए आवेदक को डेढ़ घंटे पहले (12:30 बजे तक) केंद्र पर पहुंचना होगा। ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना जांच की जा सके।
  • छात्रों को परीक्षा देने जाने के लिए अपने साथ फोटो युक्त एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो रखना होगा।
  • छात्र परीक्षा केंद्र में घड़ी, कैमरा, ब्रेसलेट, मैटेलिक आइटम, कैलकुलेटर, रबड़, पेंसिल बॉक्स, स्केल, पेन, राइटिंग पैड, लॉग टेबिल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, ब्लूट्रूथ, लेदर बेल्ट, माइक्रोफोन, हैंडबैग आदि नहीं ले जा सकते हैं।
  • डायबिटीज के मरीजों के लिए सुविधा करते हुए कहा गया है कि, वह अपने साथ शुगर टेबलेट, फल (केला, सेब, संतरा) ले जा सकता है। ट्रांसपेरेंट बोटल भी ले जाई जा सकती है। छात्र पैकेज्ड फूड नहीं ले जा सकते हैं
  • बता दें की परीक्षा 2 बजे शुरू होगी, जिसके लिए छात्रों को 1.30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। 1.30 बजे के बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा।

NEET की इस परीक्षा में कुल 720 अंकों के 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं जीव विज्ञान से 90 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice Questions) होंगे और इसके लिए ओएमआर शीट (OMR Sheet) दी जाएगी। परीक्षा के लिए पेन भी परीक्षा केंद्र पर दिए जाएंगे। NEET की इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और एक प्रश्न सही करने पर चार अंक मिलेंगे जबकि एक गलत पर एक अंक काटे जाएंगे। परीक्षा का समय तीन घंटे होगा।

This post was last modified on May 4, 2019 1:24 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022