NEET Result 2020 Live Update: आज जारी होगा नीट परीक्षा का रिजल्ट, ntaneet.nic.in पर करें चेक

Follow न्यूज्ड On  

NEET Result 2020 Live Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकती है।  हालांकि अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की गई है। फिलहाल उम्मीद यहीं की जा रही है कि एनटीए नीट परीक्षा के नतीजे आज जारी कर सकता है।

नीट के नतीजे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर देखें जा सकेंगे। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे। एनटीए आज नीट की फाइनल आंसर की भी जारी कर सकता है। नीट रिजल्ट कम स्कोर कार्ड जारी होने के साथ नीट कट ऑफ भी जारी करेगा।

इसके साथ ही स्टूडेंट्स एनटीए की वेबसाइट से सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की कट ऑफ चेक कर सकेंगे।  इससे पहले 26 सितंबर को नीट ने आंसर की जारी की थी, वहीं ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा है कि नीट परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 14 सितंबर को ट्वीट कर बताया था कि नीट में पंजीकृत कुल 15.97 छात्रों में से 14.37 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। आंसर-की जारी होने पर उन्हें उत्तरों के प्रति आपत्ति जताने का मौका भी दिया जाएगा। पिछले साल परीक्षा के एक महीने बाद नीट के नतीजे जारी कर दिए गए थे।

Live Blog

1:21PM
12 Oct, 20
सही समय पर करना होगा कॉलेज में रिपोर्ट

जिन भी उम्मीदवारों को सीट मिलेगी उन्हें निर्धारित तिथि और समय से पहले आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। सत्यापन के लिए उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज भी कॉलेज में साथ ले जाने होंगे।        

11:53AM
12 Oct, 20
कितने फीसदी अंक लाने पर होंगे पास

नीट परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडीडेट्स के लिए 50 फीसदी अंक लाना जरूरी है, वहीं अनारक्षित पीएच कैटेगरी के कैंडीडेट्स को 45 पर्सेंटाइल अंक लाना होगा। जबकि एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के छात्रो को 40 पर्सेंटाइल अंक लाना जरूरी होगा।

11:16AM
12 Oct, 20
इस तरह चेक करें रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट - ntaneet.nic.in - पर विजिट करें।

वेबसाइट पर दिख रहे होम पेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।

नीट एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और जरूरी डिटेल एंटर करें।

एनटीए नीट के पेज पर आपकी डिटेल दिख जाएगी।

रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और इसकी प्रिट आउट सेव कर ले।

11:13AM
12 Oct, 20
जानिए किस तरह बनती है कट-ऑफ

एनईईटी कट-ऑफ अंतिम उम्मीदवार की रैंक है जिसने संबंधित कॉलेजों में अंतिम सीट का लाभ उठाया है और यह प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग है। कट-ऑफ का निर्धारण विभिन्न कारकों पर विचार करने के बाद किया जाता है जैसे कि NEET परीक्षा की कठिनाई का लेवल, सीटों की उपलब्धता, प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या आदि पर विचार विमर्श किया जाता है।

10:50AM
12 Oct, 20
आंसर की भी हो सकती है जारी

एनटीए आज नीट की फाइनल आंसर की भी जारी कर सकता है। नीट रिजल्ट कम स्कोर कार्ड जारी होने के साथ नीट कट ऑफ भी जारी करेगा। 

10:50AM
12 Oct, 20
कहां देखें रिजल्ट

नीट के नतीजे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022