New Liquor Policy In UP: अब अपने घर में शराब रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस, जानिए योगी सरकार की नई आबकारी नीति

Follow न्यूज्ड On  

New Liquor Policy In UP: नई आबकारी नीति (New Liquor Policy In UP)  के मुताबिक, देसी और अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर और भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप के लाइसेंस रिन्यू किए जाएंगे। यूपी में अब घरों में तय सीमा से अधिक शराब रखने के लिए लाइसेंस लेना होगा। इसे वैयक्तिक होम लाइसेंस का नाम दिया गया है। प्रदेश में कोई भी व्यक्ति हर तरह की तीन-तीन लीटर शराब और बीयर घर में रख सकता है।

अधिकारियों की मानें तो शराब रखने की लिमिट में बदलाव पर भी मंथन चल रहा है। वैयक्तिक होम लाइसेंस के लिए 12 हजार रुपये लाइसेंस फीस और 51 हजार रुपये जमानत राशि के देने होंगे। चंडीगढ़ की तर्ज पर वैयक्तिक होम लाइसेंस की योजना यूपी में लागू की गई है। 2021-22 के लिए मंजूर की गई नई आबकारी नीति में इसका जिक्र किया गया है।

महंगी होगी शराब तो बीयर के दाम गिरेंगे

नई नीति के मुताबिक, देसी और अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर और भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप के लाइसेंस रिन्यू किए जाएंगे। शराब दुकानों के लाइसेंस रिन्यूअल के लिए अप्रैल से जून, 2020 के त्रैमासिक कोटे को शर्तों में शामिल नहीं किया जाएगा।

जुलाई से मार्च 2021 तक तय कोटा उठाने वाली दुकानों के लाइसेंस रिन्यू होंगे। जबकि बीयर की सभी दुकानों के लाइसेंस अगले साल के लिए रिन्यू किए जाएंगे। देसी और अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों के साथ मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस में महज 7.5 फीसदी वृद्धि की गई है।

बीयर दुकानों के लाइसेंस फीस में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इतना ही नहीं यूपी में बीयर की एमआरपी पड़ोसी राज्यों से अधिक होने और कोरोना के कारण बीयर की खपत में कमी को देखते हुए बीयर पर प्रतिफल शुल्क को कम किया गया है। साथ ही बीयर की सेल्फ लाइफ नौ महीने की गई है।

 

अनाज और फलों से शराब उत्पादन को प्रोत्साहन

नई आबकारी नीति में पहली बार यूपी में अनाज (चावल, गेहूं, बाजरा, मक्का) से देसी शराब बनाने की अनुमति प्रदान की गई है। नीति के मुताबिक, ग्रेन ईएनए से बनी उच्च गुणवत्ता वाली यूपी मेड देसी शराब टेट्रा पैक में बिक्री के लिए लाइसेंसी दुकानों पर मुहैया करवाई जाएगी। एक टेट्रा पैक की कीमत अधिकतम 85 रुपये होगी।

देसी शराब के अधिकतम फुटकर मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई है। प्रदेश में पैदा होने वाले फलों से शराब बनाने को प्रोत्साहन दिया गया है। तय किया गया है कि फलों से बनी शराब को पांच साल के लिए प्रतिफल शुल्क से मुक्त रखा जाएगा। साथ ही विंटनरी अपने परिसर में स्थानीय उत्पादित वाइन की फुटकर बिक्री कर सकेगी। विंटनरी परिसर में एक ‘वाइन टैवर्न’ की स्थापना होगी, जहां वाइन को पसंद करने वालों को उसकी टेस्टिंग की अनुमति होगी।

आबकारी नीति की बड़ी बातें

2021-22 के लिए राजस्व वसूली का लक्ष्य 34,500 करोड़ रुपये तय किया गया है, जो पिछले वर्ष से करीब 3000 करोड़ कम है।
सभी फुटकर दुकानों पर पीओएस मशीनों की व्यवस्था लागू की गई है।
90 मिलीमीटर की बोतलों में विदेशी शराब की बिक्री रेग्युलर श्रेणी में मान्य की गई।

प्रमुख बदलाव

पहले शराब के ब्रांड और लेबल का हर वर्ष नवीनीकरण कराना अनिवार्य था, अब उसे एक साथ 3 साल फीस देकर हासिल किया जा सकेगा। अन्य प्रक्रियाओं को भी आसान किया गया है।

– नई नीति के तहत पिछले स्टॉक को अगले वर्ष के लिए रोल ओवर प्रक्रिया में छूट दी गई है। इसके लिए फीस नहीं देनी होगी। पिछले सत्र का बचा माल अगले वित्तीय वर्ष के पहले सप्ताह तक छूट बिक सकेगा।

– दूसरे जिलों की सीमा पर दोनों जिलों की अनुमति के बिना फुटकर दुकानों का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।

– देशी-विदेशी शराबों की दुकान के लाइसेंस फीस में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022