कुछ ऐसा होगा नई हुंडई क्रेटा का डिज़ाइन, टाटा हैरियर और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से होगी टक्कर

Follow न्यूज्ड On  

हुंडई ने सेकेंड जनरेशन की आईएक्स25 एसयूवी लॉन्च कर दी है। कार को चीन में आयोजित शंघाई ऑटो शो-2019 में लॉन्च किया गया। अनुमान है कि ऑटो एक्सपो-2020 में सेकेंड जनरेशन की हुंडई क्रेटा को पेश किया जा सकता है।

बता दें कि फर्स्ट जनरेशन की आईएक्स25 का डिजाइन हुंडई क्रेटा जैसा था ऐसे में सेकेंड जनेरेशन की आईएक्स25 को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि नई हुंडई क्रेटा का डिज़ाइन कैसा होगा।

सेकेंड जनरेशन की आईएक्स25 को हुंडई की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है, जिस थीम पर पहले हुंडई पैलिसेड और वेन्यू एसयूवी को भी तैयार की जा चुकी हैं। ग्रिल का डिजायन हुंडई वेन्यू से मिलती- जुलती इस कार में आगे की तरफ बंपर माउंटेड हैडलैंप और दो भागों में बंटी सी शेप वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। कार के पीछे वाले हिस्से का डिजाइन पूरी तरह से नया है। यहां भी दो भागों में बंटा सी शेप वाला ट्रीटमेंट दिया गया है।

मौजूदा मॉडल की तरह सेकेंड जनरेशन की इस नई आईएक्स25 के साइड वाले हिस्से का डिजाइन काफी दमदार है। इस में चौड़े व्हील आर्क और शार्प शोल्डर लाइन दी गई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में भी सेकेंड जनरेशन की हुंडई क्रेटा नई आईएक्स25 से मिलती-जुलती होगी हैं कि। भारत में आने वाली नई क्रेटा को हल्का-फुलका मोडिफाई करने की चर्चा की जा रही है।

कार का केबिन सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला है। केबिन पर टेस्ला कारों की तरह सेंट्रल कंसोल पर बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हुंडई क्रेटा में छोटी टचस्क्रीन यूनिट दिए जाने के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं। इस में वेन्यू की तरह 8.0 इंच की यूनिट दी जा सकती है। नई आईएक्स25 में नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, यही स्टीयरिंग हुंडई वेन्यू में भी मिलेगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और पेडल शिफ्टर्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

मौजूदा मॉडल में वेंटिलेटेड सीटें, पावर ड्राइवर सीट और वायरलैस चार्जिंग समेत कई फीचर दिए गए हैं। चर्चाएं हैं कि नए मॉडल की फीचर लिस्ट पहले से ज्यादा बड़ी होगी। नई क्रेटा में हुंडई की इंटरनेट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और ब्लूलिंक जैसे फीचर भी मिलेंगे।

इंजन के बारे में ज़्यादा बात न करते हुए बता दें कि अभी बस अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई क्रेटा में नए 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं। यही इंजन किया एसपी2आई में भी मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है।

नई जनरेशन की हुंडई क्रेटा को भारत में ऑटो एक्सपो-2020 में पेश किया जाएगा। नई हुंडई क्रेटा का प्राइस 10 लाख रूपए से 16 लाख रूपए के बीच रखने के अनुमान हैं। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, किया एसपी2आई, महिन्द्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर से होगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022