निजी व्यावसायिक भवनों, होटलों में बन सकते हैं आइसोलेशन सेंटर : नीतीश

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 30 मई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को निजी व्यावसायिक भवनों और बड़े होटलों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाने की बात कही। उन्होंने बाहर से आए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना संबंधित जांच कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री नीतीश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण से प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा की।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर पर की गई व्यवस्था, जिले में ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर की संख्या तथा उसमें रहने वाले लोगों की संख्या, क्वारंटाइन सेंटर में चिकित्सकीय व्यवस्था एवं बुनियादी सुविधाओं की स्थिति, आइसोलेशन वार्ड बढ़ाए जाने की जानकारी दी।

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा, “राज्य में बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जांच कराई जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की संभावित स्थिति का पता चल सके। क्वारंटाइन केंद्रों पर आ रहे नए लोगों को पुराने लोगों के साथ नहीं रखें।”

पल्स पोलियो की तर्ज पर चलाई जा रही डोर टू डोर स्क्रीनिंग का लगातार फॉलोअप करने का निर्देश देते हुए नीतीश ने अधिकारियों को कहा कि विदेश से जो लोग आ रहे हैं, उनके क्वारंटाइन की समुचित व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में आवश्यक सुविधाओं के साथ आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाई जाए।

उन्होंने वैसे सरकारी भवनों को चिहिन्त कर आइसोलेशन सेंटर बनाने की बात कही, जो फिलहाल कार्य में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा निजी व्यवसायिक भवनों एवं होटलों में भी आइसोलेशन केंद्र बनाए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार के बाहर की अधिकांश निजी कंपनियों ने प्रवासी मजूदरों का ध्यान नहीं रखा। हमारा कर्तव्य है कि हम उनका ध्यान रखें। हमारी इच्छा है कि सभी को यहीं रोजगार मिले, किसी को अकारण बाहर नहीं जाना पड़े।”

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022