नीरा टंडन ने रिपब्लिकन के खिलाफ किए ट्वीट के लिए मांगी माफी

Follow न्यूज्ड On  

न्यूयॉर्क: अमेरिकी सीनेट पैनल (US Senate Panel) के सामने पेश होने के दौरान, राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden)  के कैबिनेट की नॉमिनी भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन (Nominee Indian-American Neera Tandon)  ने ट्वीट कर अपमान करने के लिए रिपब्लिकन सीनेटरों से माफी मांगी।

मंगलवार को सीनेट होमलैंड सिक्योरिटी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स कमेटी के सामने पेश होने के बाद, उन्होंने कहा, मुझे अपनी अपमानजनक भाषा और पूर्व में भी की गई बयानबाजी को लेकर बेहद अफसोस है और माफी मांगती हूं।

टंडन का इस तरह का ट्वीट करने का रिकॉर्ड है और उन्होंने नवंबर 2020 में 1,000 से ज्यादा ट्वीट डिलीट किए थे, जब बाइडेन ने उन्हें प्रबंधन और बजट (ओएमबी) ऑफिस के निदेशक के पद के लिए नामित किया था।

रिपब्लिकन नेताओं के विरोध के बावजूद, टंडन के नाम पर मुहर लगना निश्चित है क्योंकि सीनेट में डेमोक्रेट बहुमत में हैं और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का वोट टंडन के चुनाव में अहम भूमिका निभा सकता है।

वह अमेरिकी कैबिनेट में सेवा देने वाली दूसरी भारतीय-अमेरिकी होंगी।

पहली निक्की हेली थीं, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैबिनेट रैंक के साथ संयुक्त राष्ट्र में देश का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया था।

इससे पहले कि टंडन के नामांकन पर सीनेट द्वारा मतदान हो, उन्हें सीनेट होमलैंड सिक्योरिटी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स कमेटी के अनुमोदन की आवश्यकता होगी, साथ ही सीनेट बजट कमेटी की मंजूरी की भी जररूत होगी।

रिपब्लिकन सीनेटर रॉब पोर्टमैन ने टंडन के ट्वीट को लेकर कहा, आपने लिखा कि सुजन कॉलिंस सबसे खराब है, टॉम कॉटन एक धोखेबाज हैं। वैम्पायर्स का दिल टेड क्रूज से ज्यादा बड़ा है। आपने लीडर मैककोनेल को मॉस्को मिच और वोल्डेमॉर्ट कहा।

इस पर जवाब में टंडन ने कहा, मेरी बयानबाजी और मेरी भाषा को लेकर मैं माफी मांगती हूं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

This post was last modified on February 10, 2021 2:36 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022