निर्भया के माता-पिता चाहते हैं, फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो फांसी पर सुनवाई

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली की पटियाला हाईकोर्ट ने 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म व हत्याकांड मामले में दायर मृतका की मां की याचिका स्वीकार ली है। मृतका के माता-पिता ने याचिका में कहा है कि चारों दुष्कर्मियों को फांसी देने का मामला दूसरे न्यायाधीश के पास फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए।

मामले की सुनवाई कर रहे दोनों न्यायाधीशों के तबादले के बाद निर्भया के माता-पिता ने गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर चारों दुष्कर्मियों को फांसी देने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की है।

वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा द्वारा दायर याचिका को जिला जज यशवंत सिंह ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने मामले की सुनवाई 25 नवंबर के लिए सूचीबद्ध कर दी।

माता-पिता ने कहा कि जल्दी फांसी की याचिका पर सुनवाई कर रहे दोनों जजों का तबादला हो गया, जिस कारण मामला स्थगित हो गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह इस मामले में न्याय होने में देरी हो रही है।

वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा ने मामले पर बात करते हुए आईएएनएस से कहा, “न्यायाधीश के नहीं होने के चलते न्याय मिलने में देरी हो रही है, जिसके चलते हमें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।”

उन्होंने कहा, “दोषी व्यक्तियों के सभी कानूनी प्रतिकार क्षीण हो गए हैं, फिर भी न्यायाधीश की अनुपलब्धता के चलते मामला आगे नहीं बढ़ पा रहा है। हम अदालत गए, ताकि जेल प्रशासन को इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएं।”

31 अक्टूबर को तिहाड़ जेल प्रशासन ने मामले में दोषियों को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अगर वे दया याचिका के माध्यम से इसे चुनौती नहीं देते हैं, तो उन्हें सात दिनों में मृत्युदंड दिया जाएगा।

16 दिसंबर, 2012 को दक्षिणी दिल्ली में 23 साल की पीड़िता के साथ छह आरोपियों द्वारा चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद पीड़िता पर गंभीर रूप से हमला किया गया और उसे और उसके पुरुष साथी को इस सबके बाद चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया गया। बाद में पीड़िता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

इस दुष्कर्म ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। छह आरोपियों में से एक नाबालिग था, जिसे रिमांड होम भेजा गया था, वहीं एक अन्य आरोपी ने जेल में खुद को फांसी लगा ली थी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022