निर्वाचन आयोग की टीम बिहार पहुंची, पार्टियों संग की बैठक

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 17 जनवरी (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग की एक टीम बिहार के दो दिनी दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंची। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आई टीम यहां दो दिन रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी लेगी। दोपहर के बाद आयोग की टीम ने पटना में बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में भाजपा, जद (यू), राजद, कांग्रेस, भाकपा, राकपा सहित कई अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने अपने दल की ओर से सुझाव दिए।

भाकपा ने आयोग को एक सुझाव पत्र सौंपा है। भाकपा के एक नेता बताया कि सुझाव पत्र में 21 सुझाव दिए गए हैं। सुझावों में एक मतदान केंद्र पर 800 से अधिक मतदाता न रखने के सुझाव के साथ कमजोर वर्ग के लिए चलंत मतदान केंद्र बनाने की मांग की गई।

इसके अलावा धनबल और बाहुबल को नियंत्रित करने तथा पेड न्यूज पर सख्त कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग के समक्ष रखी गई। वहीं, भाकपा ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की।

भाजपा ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को समय रहते ठीक करने के सुझाव रखे। कांग्रेस ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग उठाई।

बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने यहां गुरुवार को बताया कि चुनाव आयोग की टीम राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी तथा राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी।

इस दौरे में आयोगी की टीम राज्य के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ भी बैठक करेगी और लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी।

आयोग के सूत्रों की मानें तो आयोग समय रहते उन कमियों को दूर करने का प्रयास करेगी, जिसे वर्तमान दौरे में चिन्हित किया जाएगा।

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि टीम चुनाव खर्च को लेकर बनाए गए विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगी, जिसमें रेलवे और हवाईअड्डा के नोडल अधिाकरियों के भी भाग लेने की संभावना है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022