नीतीश बोले, आत्मनिर्भर बनेगा बिहार, सभी क्षेत्रों में हो रहा काम

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि हमलोग बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्घ हैं। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके क्षेत्र में कोई विभागीय गड़बड़ी हो तो सूचित करें, विभागीय मंत्री को बताएं या मुझे बताएं, कार्रवाई की जाएगी।

बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार में विकास की दर लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बिहार की विकास दर साढ़े प्रतिशत थी।

नीतीश ने विपक्षी सदस्यों के एक-एक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में एक-एक चीज पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के टीकाकरण का काम प्रारंभ हो गया है। उम्मीद है कि इससे लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच में कुछ बातें सामने आई थी, जिसके लिए यथोचित कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने विपक्षी सदस्यों के टोकाटोकी के बीच कहा कि अपराधिक घटनाओं के मामले में बिहार देश के अन्य कई राज्यों से नीचे है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे आंकड़े कहां से लाते हैं, यह वे जाने।

उन्होंने सड़कों और पुल-पुलिया और बिजली के क्षेत्र में भी बिहार की उपलब्धि को गिनाया। इस दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने महंगी बिजली का मामला उठाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को कई राज्यों से महंगी बिजली मिलती है, यही कारण है कि हमलोगों ने एक देश-एक मूल्य की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है।

इसके बाद राजद सदस्यों की टोकाटोकी बढ़ गई। मुख्यमंत्री ने तेजस्वी को इशारों ही इशारों में आगे कहा कि, अरे सुन लीजिए भाई मेरी बात, मानिए। नहीं मानिए ये आपका निर्णय है। अभी तो सभी सवालों का जवाब दूंगा।

इसके बाद राजद सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया। मुख्यमंत्री ने जल जीवन हरियाली योजना की उपलब्धि भी गिनाई। नीतीश ने का कहा कि बिहार में किसानों की उत्पादकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार का क्षेत्रफल सबसे कम है और आबादी ज्यादा, इससे भी कृषि क्षेत्र प्रभावित होता है। इसके बाद भी हमारे यहां कई चीजों का उत्पादन दोगुना हुआ है।

उन्होंने कहा कि कृषि रोडमैप जो बनाया गया, उसके मुताबिक सब काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले धान अधिप्राप्ति भी नहीं होता था। उन्होंने कहा कि इस साल बिहार में सबसे अधिक धान की खरीदारी हुई है।

वैसे नीतीश ने माना में बिहार में उद्योग के क्षेत्र को नहीं बढ़ाया जा सका है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022