नीतीश ‘चीफ मिनिस्टर’ नहीं ‘चीट मिनिस्टर’ : तेजस्वी

Follow न्यूज्ड On  

 सीवान, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘चीफ मिनिस्टर’ की जगह ‘चीट मिनिस्टर’ बताते हुए कहा, “नीतीश चााचा ने तो जनादेश की चोरी की है।”

 अपनी ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ के दूसरे चरण में यहां पहुंचे तेजस्वी ने नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने महागठबंधन को जनादेश दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने जनादेश को दरकिनार कर भाजपा के साथ सत्ता में साझेदारी कर ली।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “यही नीतीश कुमार कहते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा, आज उनके डीएनए को क्या हो गया जो एनडीए में हैं?”

राजद नेता ने अपनी यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज जो लोग केंद्र की सत्ता में बैठे हैं, वे नहीं चाहते कि बाबा साहेब का संविधान चलता रहे। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि जब संविधान समाप्त हो जाएगा, तब आरक्षण भी समाप्त हो जाएगा।

नीतीश कुमार पर बिहार का विकास नहीं, विनाश करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, “उनसे बड़ा बहुरूपिया कोई नहीं।”

नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश पर हिंसा व सांप्रदायिकता फैलाने के साथ मनुवादी विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है।

उन्होंने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ लालू प्रसाद से डरती है।

तेजस्वी ने ‘संविधान बचाओ न्याया यात्रा’ के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को छपरा से की है। इस दौरान वह विभिन्न जिलों में जाएंगे। उनकी दूसरे चरण की यात्रा दो नवंबर को नालंदा में समाप्त होगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022