नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान का आगाज

Follow न्यूज्ड On  

गौतमबुद्धनगर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष मिशन शक्ति अभियान 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रथम चरण में प्रारंभ किया गया है। गौतमबुद्धनगर जिले में आज इस अभियान के लिए डीएम कैंप ऑफिस नोएडा से एक एलईडी वैन एवं प्रचार वाहन को नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं शासन से नामित इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी रितु महेश्वरी तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

संबंधित प्रचार वाहनों के द्वारा जिले में महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी रितु महेश्वरी ने बताया कि, “सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनको स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान संचालित किया गया है। इसकी सफलता में मीडिया की भी अहम भूमिका है। वहीं मिशन शक्ति अभियान प्रथम चरण में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जिले में संचालित किया जाएगा और इस महत्वाकांक्षी अभियान के माध्यम से महिलाओं, बालिकाओं एवं पुरुषों की भी अहम भूमिका दर्ज कराते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।”

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इस अवसर पर कहा कि, “मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार कर ली गई है, जिसके अनुरूप जनपद में कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।”

इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक पीएन श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी तथा मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

–आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022