नोएडा : स्कूल में लाश, आत्महत्या की आशंका

Follow न्यूज्ड On  

 नोएडा, 16 अगस्त (आईएएनएस)| यहां सेक्टर-30 स्थित एक मशहूर अंग्रेजी स्कूल में महिला कर्मचारी का शव मिलने की तफ्तीश जारी है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों के हवाले कर दिया।

  अब तक की जांच में कोई संदिग्ध कारण निकल कर सामने नहीं आ रहा है। लिहाजा पुलिस आत्महत्या के कोण से जांच को आगे बढ़ा रही है। नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजवीर सिंह चौहान ने आईएएनएस से बातचीत में इन तथ्यों की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को स्कूल में 15 अगस्त का समारोह था। करीब छह महीने से स्कूल में साफ-सफाई का काम करने वाली 36 साल की वसंती भी रोजाना की तरह स्कूल पहुंची थी। समारोह के बाद स्कूल से स्टाफ और बच्चे चले गए। स्कूल में गार्डो ने ताला लगा दिया।

नोएडा के निठारी गांव में रहने वाली वसंती जब दोपहर तक घर नहीं पहुंची तब उसका पति स्कूल गया। स्कूल गार्डो ने वसंती के बारे में अनिभिज्ञता जाहिर की। वसंती कहीं थकान मिटाने के लिए स्कूल के किसी कमरे में सो न रही हो, इस आशंका की पुष्टि के लिए स्कूल गाडरें के साथ उसका पति कमरों में देखने गया। तब वसंती का शव स्कूल की चारदीवारी के पास मौजूद नीम के पेड़ से लटकी मिली।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में फिलहाल वसंती के पति ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि आखिर वसंती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की तो क्यों? और आत्महत्या के लिए आखिर उसने घर के बजाए स्कूल को ही क्यों चुना? शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। जांच अभी जारी है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022