NTA JEE Main Result 2019: आज थोड़ी देर में जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Follow न्यूज्ड On  

NTA JEE Main Result 2019: इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा JEE Main 2019 के नतीजे आज शाम घोषित किए जा सकते हैं। रिजल्ट jeemain.nic.in पर जारी किया जाएगा।

National Testing Agency (NTA) की ऑफिशल तारीख के मुताबिक JEE Main Paper 1 का रिजल्ट 30 अप्रैल 2019 को घोषित किया जाना था लेकिन अब इसे समय से पहले घोषित किया जा रहा है। JEE Main Paper 1 का रिजल्ट आज शाम 7 बजे के बाद जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट jeemain.nic.in पर जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए करीब 11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं JEE Main Paper 2 का परिणाम 15 मई को घोषित किया जाएगा। इस परिणाम को आप JEE Main की ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

NIT, IIT, SFTI और CFTI संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियर कोर्सेज में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। इसके अलावा कई राज्यों के इंस्टीट्यूट्स JEE Main के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन लेते हैं। JEE Main में टॉप 2,24,000 रैंकर्स (जनवरी परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स समेत) को JEE Advanced 2019 के लिए क्वालिफाई घोषित किया जाएगा।

JEE Main Result 2019: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • jeemain.nic.in पर जाएं।
  • JEE Main Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें।
  • आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

बता दें कि JEE Paper 1 (B.E./B.Tech.) के लिए आयोजित किया गया था। यह कंप्यूटर आधारित पेपर होता है इसमें गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के सवाल पूछे जाते हैं। वहीं JEE Paper 2 (B. Arch/ B. Planning) के लिए होता है इसमें गणित, ड्राइंग और एप्टीट्यूड टेस्ट का ज्ञान परखा जाता है।

इससे पहले JEE Main Exam 2019 का आयोजन 7 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक किया गया था। यह पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया गया था।

JEE Advanced के लिए 3 मई से होंगे आवेदन

JEE एडवांस के लिए 3 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 09 मई है। 20 मई से छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। JEE एडवांस कराने की जिम्मेदारी इस बार IIT रूड़की की है। 27 मई को देशभर में एकसाथ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन होगा।

JEE Advanced के लिए ढाई से तीन लाख को क्वालिफाई करने की तैयारी

JEE एडवांस के लिए इस बार JEE Mains से करीब ढाई से 3 लाख तक छात्रों को क्वालिफाई कराने की तैयारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार लड़कियों के लिए विशेष सुपरन्यूमरेरी कोटा 14 से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया गया है। यही नहीं, गरीब सवर्ण आरक्षण भी IIT और NIT संस्थानों में लागू किया जा रहा है। ऐसे में IITs, NITs, IIIT और GFTI संस्थानों में करीब दस हजार सीटें बढ़ जाएंगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022