न्यूयॉर्क शहर के पुररुद्धार के लिए कोविड रिकवरी प्लान की जरूरत : विशेषज्ञ

Follow न्यूज्ड On  

न्यूयॉर्क, 4 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क शहर में एक विशेषज्ञ ने 10 महीनों से महामारी के कारण बेहाल समुदायों के स्वास्थ्य और आर्थिक संकट से निपटने के लिए एक व्यापक योजना बनाने का आह्वान किया है। ताकि शहर महामारी से बेहतर तरीके से और मजबूती से उबर सके।

न्यूयॉर्क डेली न्यूज की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के एक गैर लाभार्थी संगठन पार्टनरशिप फॉर न्यूयॉर्क सिटी की सीईओ काथिरन व्याल्दे ने कहा, किसी भी आपदा से उबरने का एक ही तरीका है कि उससे उबरने की योजना के लिए तेजी से एकजुट हुआ जाए। बता दें कि यह संगठन शहर के बिजनेस लीडर्स, सरकार, श्रमिकों और सिविक सेक्टर के साथ मिलकर न्यूयॉर्क को बेहतर बनाने के लिए काम करता है।

उन्होंने कहा, लेकिन हमने कुछ मामलों में ऐसा नहीं किया है। यह नेतृत्व की समस्या का हिस्सा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, व्याल्दे ने पहले भी शहर को कई बार कई आपदाओं, त्रासदियों से उबरते देखा है। इसमें 2001 में हुआ वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमला और 2012 में शहर पर कहर बरपाने वाला सुपरस्टॉर्म हरीकेन सैंडी शामिल है।

उन्होंने कहा, शहर ने स्वास्थ्य आपातकाल के बारे में काफी हद तक काम किया है लेकिन कुछ हद तक इसे दूसरों पर छोड़ दिया गया। अब समूहों का काम मूल रूप से इनका समाधान खोजना है। लीडर्स साथ आकर इन समाधानों को सार्वजनिक नीति में बदल रहे हैं। मैं इन लोगों को जोड़ रही हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क के लोग अपनी समस्याओं को हल करने के लिए स्थानीय सरकार पर कुछ ज्यादा ही निर्भर हो गए हैं। समुदायों को अपनी समस्याएं खुद सुलझानी होंगी।

मेयर बिल डी ब्लासियो ने ट्वीट कर बताया है कि न्यूयॉर्क सिटी में कोविड-19 परीक्षणों के पॉजिटिव आने की 7 दिन की औसत दर 9.08 प्रतिशत है, जो कि एक दिन पहले 9.39 प्रतिशत थी। 31 दिसंबर के बाद से यह दर बढ़ रही थी।

शनिवार शाम तक शहर में कोरोनावायरस के कारण मौतों की संख्या 25,211 और मामलों की संख्या 4,36,581 हो चुकी थी।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022