यूपी में हुए एनकाउंटर को उपलब्धि बताकर प्रचार करेगी योगी सरकार

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के 16 महीने के कार्यकाल में प्रदेश की पुलिस ने 3000 से अधिक मुठभेड़ को अंजाम दिया जिसमें 78 अपराधियों को मारा गया | योगी आदित्यनाथ ने 19 फरवरी, 2017 को प्रदेश के मुख्य़मंत्री का कार्यभार संभाला था | पुलिस महानिदेशक कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि ये आंकड़े मार्च, 2017 से जुलाई, 2018 के बीच के हैं |

एक रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ों, अपराधियों की हत्याओं और गिरफ्तारियों के आंकड़ों को सरकार की उपलब्धियों की सूची में शामिल किया गया है जिसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में प्रचारित किया जाएगा | उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस से पहले सरकार की उपलब्धियों को पत्र के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को भेजा है |

इस भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्यभर में वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारियों के लिए यह अभियान चलाया गया | पत्र के अनुसार, जुलाई 2018 तक प्रदेश में कुल 3,028 मुठभेड़ हुए जिनमे कुल 69 अपराधियों को मार गिराया गया, 7043 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 838 अपराधी घायल हुए | हालांकि, इस पत्र में यह भी दावा किया गया है कि इस दौरान, कुल 11981 अपराधियों ने अपनी जमानत रद्द कराई और अदालत में आत्मसमर्पण किया |

पत्र में कहा गया है कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नौ अन्य अपराधियों को मार गिराया जबकि 139 को गिरफ्तार किया.

इन आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि इस दौरान प्रतिदिन औसतन छह मुठभेड़ों को अंजाम दिया गया जिसमें 14 अपराधी गिरफ्तार हुए | इसके साथ ही, हर महीने कम से कम चार अपराधियों को मार गिराया गया |

अपनी सरकार के पहले नौ महीने में कुल 17 अपराधियों को मार गिराया गया यानी औसतन 1.8 अपराधी हर महीने मारे गए | हालांकि अगले सात महीने में इन आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई | जनवरी 2018 से जुलाई 2018 तक हुई मुठभेड़ों में कुल 61 अपराधियों को मार गिराया गया यानी की औसतन 8.71 अपराधी हर महीने मारे गए |

आपको बता दें, पिछले साल इसी तरह से राज्य सरकार ने 2018 के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उपलब्धियां गिनाने वाली एक सूची सभी जिलाधिकारियों को भेजी थी | उस अधिसूचना के अनुसार, 15 दिसंबर, 2017 को सरकार बनने के बाद आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में कुल 17 अपराधी मार गिराए गए थे और 109 को गिरफ्तार किया गया था |

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022