ओटीटी से पूरे भारत में मिली क्षेत्रीय कलाकारों को लाइमलाइट

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म कई क्षेत्रीय कलाकारों के लिए पूरे भारत में लाइमलाइट के लिए पसंदीदा मंच के तौर पर उभरा है।

प्रतीक गांधी, जीशु सेनगुप्ता, सामंथा अक्किनेनी और स्वस्तिका मुखर्जी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार अच्छा काम कर रहे हैं और कभी-कभी बॉलीवुड की चकाचौंध में भी नजर आते हैं। जहां अधिकांश क्षेत्रों में सिनेमा हॉल बंद रहे, वहीं इन कलाकारों ने अपने क्षेत्रों से परे व्यापक स्तर पर अपनी पहुंच बनाई और इसका श्रेय डिजिटल प्लेटफॉर्म को जाता है।

प्रतीक गांधी : सूरत में जन्मे और पले-बढ़े प्रतीक मुख्य रूप से गुजराती थिएटर और सिनेमा में काम करते हैं। उन्हें मित्रों और लवरात्रि जैसी हिंदी फिल्मों में देखा गया है। हालांकि इस साल फिल्मकार हंसल मेहता की ड्रामा वेब-सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी में अपने प्रदर्शन के साथ उन्होंने बड़े स्तर पर लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने हर्षद मेहता के किरदार के साथ धमाकेदार अभिनय किया और उन्हें रातोंरात ख्याति मिल गई। आईएमडीबी के अनुसार यह शो 2020 की शीर्ष भारतीय वेब-सीरीज है।

जीशु सेनगुप्ता: जीशु बांग्ला सिनेमा में प्रतिष्ठित नाम है, उन्होंने कुछ हिंदी फिल्में भी की हैं। उन्हें बर्फी, मदार्नी, पिकू, और मणिकर्णिका में देखा गया था। हालांकि, जिशु को इस साल बॉलीवुड फिल्में शकुंतला देवी और दुर्गामती में देखा गया।

सामंथा अक्कनेनी : सामंथा अक्किनेनी दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार हैं और उन्होंने तेलुगू सुपरस्टार नागा चैतन्य से शादी की है। वह मनोज बाजपेयी अभिनीत द फैमिली मैन की बहुप्रतीक्षित सीरीज के दूसरे सीजन में हिंदी डिजिटल स्पेस में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी पहले डिजिटली रिलीज हुई तमिल एंथोलॉजी सुपर डीलक्स थी।

स्वास्तिका मुखर्जी : स्वास्तिका बंगाल में प्रतिष्ठित स्टार हैं, लेकिन बॉलीवुड में वह अपने कामों से अधिक प्रभाव नहीं डाल पाई। उन्हें सुशांत सिंह राजपूत-अभिनीत फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में देखा गया और साथ ही द स्टोनमैन मर्डस और मुंबई कटिंग जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इस साल की शुरुआत में सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के साथ उन्होंने अपनी पहचान बनाई। अब वह ब्लैक विडोज में नजर आएंगी।

–आईएएनएस

एमएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022