पाकिस्तान दौरा समाप्त कर ब्रिटेन लौटे प्रिंस विलियम और केट

Follow न्यूज्ड On  

इस्लामाबाद, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और केट मिडलटन अपना पाकिस्तान दौरा पूरा कर पाकिस्तान से निर्धारित समय से एक घंटा देरी से शुक्रवार शाम चार बजे (अंतर्राष्ट्रीय समय अनुसार 12 बजे) ब्रिटेन के लिए रवाना हो गए। समाचार एजेंसी एफे ने यह जानकारी दी। चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर शाही दंपत्ति ने शिक्षा और जलवायु परिवर्तन पर फोकस रखा।

ब्रिटेन लौटने से पहले शाही दंपत्ति ने इस्लामाबाद स्थित आर्मी केनाइन सेंटर का दौरा किया।

वे शुक्रवार सुबह राजधानी पहुंचे थे।

गुरुवार को दंपति ने ‘शौकत खानम मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर’ का दौरा किया। इसकी स्थापना प्रधानमंत्री इमरान खान ने 1994 में की थी।

प्रिंस विलियम की मां दिवंगत राजकुमारी डायना प्रधानमंत्री इमरान खान की दोस्त थीं। उन्होंने शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल के लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए 1996 और 1997 में पाकिस्तान का दौरा किया था।

विलियम और केट सोमवार को पाकिस्तान पहुंचे थे और अगले दिन उन्होंने लड़कियों की शिक्षा को समर्थन देने के लिए एक स्कूल का दौरा किया और उसके बाद उन्होंने खान के साथ लंच किया।

जलवायु परिवर्तन का असर देखने के लिए बुधवार को उन्होंने अफगानिस्तान सीमा के पास चिआतिबो ग्लेशियर का दौरा किया।

पाकिस्तान सरकार ने कहा कि उसे लगा था कि 2006 के बाद शाही दंपत्ति के पहले दौरे से आतंकवाद और इस्लामिक चरमपंथ के कारण बिगड़ी देश की छवि को सुधारने में मदद मिलेगी।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्वीट किया, “शाही दंपत्ति के दौरे से दुनियाभर में पाकिस्तान की छवि सुधरेगी, जिससे विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।”

केनसिंगटन पैलेस ने एक बयान में कहा, “सुरक्षा और लॉजिस्टिक स्थिति के लिहाज से शाही जोड़े का यह दौरा आज तक का सबसे जटिल दौरा था।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022