पाकिस्तान : हाफिज सईद गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया (लीड-2)

Follow न्यूज्ड On  

 इस्लामाबाद, 17 जुलाई (आईएएनएस)| मुंबई के 26/11 हमलों का मास्टरमाइंट और देश में कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वाला जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी इकाई ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

  हाफिज सईद भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से है। अग्रिम जमानत मांगने के लिए आतंकवाद रोधी अदालत में पेश होने लाहौर से गुजरांवाला जा रहे हाफिज को आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने गिरफ्तार कर लिया। सईद के खिलाफ कई मामले लंबित हैं।

समाचार एजेंसी रायटर ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा कि सीटीडी के एक अधिकारी ने बताया कि हाफिज सईद को आतंकवाद निरोधक अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि सईद के खिलाफ आरोपपत्र जल्द लाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हाफिज के खिलाफ आतंकवाद निरोधक अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता शाहबाज गिल के हवाले से कहा गया, “उसके खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि वह प्रतिबंधित संगठनों के लिए धन इकट्ठा कर रहा था, जो अवैध है।”

सीटीडी को जांच पूरी कर तय समय में अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।

तीन जुलाई को सईद और नायब अमीर अब्दुल रहमान मक्की समेत प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के 13 शीर्ष नेताओं को आतंकवाद निरोधक अधिनियम, 1997 के अंतर्गत आतंकवाद के लिए धन इकट्ठा करने (टेरर फंडिंग) और धनशोधन के लगभग दो दर्जन मामलों में अभियुक्त बनाया था।

पाकिस्तानी पंजाब के पांच शहरों में मामले दर्ज करने वाली सीटीडी ने घोषणा की कि जमात-उद-दावा अल-अनफाल ट्रस्ट, दावातुल इरशाद ट्रस्ट, मुआज बिन जबल ट्रस्ट आदि गैर लाभकारी संस्थाओं के माध्यम से इकट्ठे धन से आतंकवाद का वित्त पोषण कर रहा था।

सीटीडी ने अपनी विस्तृत जांच में पाया था कि इन संस्थाओं का संबंध जमात-उद-दावा और उसके शीर्ष नेताओं से है और इन पर पाकिस्तान में धन इकट्ठा कर बड़ी संपत्ति इकट्ठी कर आतंकवाद का वित्त पोषण करने का आरोप है। इसके बाद इन संस्थाओं पर अप्रैल में प्रतिबंध लगा दिया गया था।

सईद तथा उसके सात अन्य साथियों ने टेरर फंडिंग के मामले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए लाहौर उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सोमवार को आंतरिक मंत्रालय, पंजाब गृह विभाग और सीटीडी से जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।

सोमवार को ही लाहौर स्थित आतंकवाद रोधी अदालत (एटीएस) ने सोमवार को एक मदरसे की भूमि को अवैध कार्यो के लिए इस्तेमाल किए जाने के एक मामले में सईद तथा तीन अन्य को 50,000 प्रति व्यक्ति के मुचलके पर जमानत दी थी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022