पाकिस्तान ने रवैया नहीं बदला तो एलओसी पार कर जाएगी भारतीय सेना : सत्यपाल मलिक

Follow न्यूज्ड On  

श्रीनगर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी देश ने अपना रवैया नहीं बदला और आतंक को समर्थन देना बंद नहीं किया तो भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार कर जाएगी।

उन्होंने कहा, “हम आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर देंगे और अगर पाकिस्तान अपने रवैये को नहीं बदलता है तो हम नियंत्रण रेखा को पार करेंगे।”

मलिक ने यहां जेवान में पुलिस स्मृति दिवस पर अपने संबोधन में कहा, “युद्ध एक बुरी बात है, लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता है तो हमारी प्रतिक्रिया कल (रविवार को) वहां हुई कार्रवाई से और अधिक मजबूत होगी।”

वह भारतीय सेना द्वारा रविवार को की गई कार्रवाई का जिक्र कर रहे थे।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को घोषणा की थी कि नियंत्रण रेखा के पार चार आतंकवादी लॉन्च पैड भारतीय सेना द्वारा नष्ट कर दिए गए। इस कार्रवाई में छह से दस पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि इतनी ही संख्या में आतंकवादी भी मारे गए।

कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारत की ओर से कार्रवाई की गई। इसमें एक भारतीय नागरिक की मौत होने के साथ ही दो सैनिक भी शहीद हो गए थे।

मलिक ने कहा कि एक नवंबर से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा हासिल करने के बाद कश्मीर एक नई सुबह देखेगा।

उन्होंने कहा, “नए कश्मीर के निर्माण और जम्मू-कश्मीर को आगे ले जाने में भागीदार बनें।”

उन्होंने कश्मीर के युवाओं को अशांति पैदा करने जैसे कृत्यों से दूर रहते हुए राज्य के निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, “मैं लड़कों से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अब तक क्या हासिल किया है? उन्हें अपने राज्य की बागडोर संभालनी चाहिए और अब इसे आगे लेकर जाना चाहिए।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022