पाकिस्तान : सिंधी राष्ट्रवादी प्रोफेसर को ‘अज्ञात’ लोगों ने हवाईअड्डे से उठाया

Follow न्यूज्ड On  

कराची, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| सिंध के विख्यात बुद्धिजीवी-लेखक व मेहरान इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इनाम भट्टी बुधवार सुबह कराची हवाई अड्डे से लापता हो गए और उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि इनाम भट्टी को कुछ ‘अज्ञात लोगों’ ने कराची हवाई अड्डा परिसर से अगवा कर लिया।

भट्टी के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि भट्टी एक कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए तुर्की के इस्तांबुल जा रहे थे, जब उन्हें उठाया गया। उनके साथ उनका 18 साल का बेटा सालार भी था। कुछ लोगों ने सालार से कहा कि वह वहां से चला जाए और फिर वे इनाम भट्टी को एक बिना नंबर प्लेट वाले वाहन में अपने साथ ले गए।

प्रोफेसर भट्टी यूनिवर्सिटी के केमिकल विभाग में प्रोफेसर हैं। वह ऑफिस ऑफ रिसर्च इन्नोवेशन एंड कमर्शियालाइजेशन के निदेशक भी हैं। प्रोफेसर भट्टी को एक सिंधी राष्ट्रवादी पार्टी, सिंध युनाइटेड पार्टी का राजनैतिक करीबी माना जाता है।

सिंध युनाइटेड पार्टी के नेता सैयद जैन शाह ने साफ आरोप लगाया है कि प्रोफेसर भट्टी को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लोगों ने अगवा किया है। उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। पार्टी के नेताओं ने कहा है कि शिक्षाविद, बुद्धिजीवी मातृभूमि के गौरव हैं और हर भूमि पुत्र की यह जिम्मेदारी है कि वह किसी भी अन्यायपूर्ण कृत्य का विरोध करे।

इस घटना से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान के शहर हैदराबाद में मेहरान यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाम अब्बास महार और प्रोफेसर भट्टी की पत्नी शगुफ्ता भट्टी ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर प्रोफेसर भट्टी को तुरंत रिहा करने की मांग की।

शगुफ्ता भट्टी ने कहा कि उनके पति तड़के तीन बजे हवाईअड्डे पहुंचे थे। उन्हें बोर्डिग पास भी दिया गया। अचानक संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के लोग पहुंचे और उनसे कहा कि उनका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में है, इसलिए वह विदेश नहीं जा सकते। एफआईए टीम उन्हें अपने साथ ले गई। उनके बेटे सालार ने प्रोफेसर का कई घंटे इंतजार किया लेकिन वह वापस नहीं आए। सुबह आठ बजे सालार ने देखा कि अनजान लोग प्रोफेसर को एक वाहन में अपने साथ ले जा रहे हैं।

उन्होंने अपने पति की जान को खतरा बताया है और सुप्रीम कोर्ट व सिंध हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों से पति की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने की गुहार लगाई।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022