पेइचिंग : चीन और पाकिस्तान के राष्ट्रपति के बीच वार्ता

Follow न्यूज्ड On  

 बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 मार्च को पेइचिंग में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ वार्ता की। उन्होंने बल देते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी विश्व में फैल रही है।

 विभिन्न देशों को एक साथ मिलकर इसका मुकाबला करना चाहिए। चीन वैश्विक दायरे में महामारी के फैलाव को रोकने के लिए ज्यादा योगदान देने को तैयार है, और पाकिस्तान को समर्थन और सहायता देना चाहता है। शी चिनफिंग ने कहा कि महामारी का प्रकोप फैलने की शुरुआत में पाकिस्तानी सरकार और विभिन्न सामाजिक तबकों ने चीन की सहायता के लिए यथा संभव सहायता दी है। इसके प्रति चीन पाकिस्तान का आभारी है। वर्तमान में चीन सरकार और चीनी जनता महामारी के खिलाफ लड़ाई में अंतिम व्यापक विजय की प्राप्ति के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि चीन सदा के लिए मानव जाति के साझे भाग्य समुदाय वाली विचारधारा के आधार पर खुले, पारदर्शी और जिम्मेदाराना रुख अपनाता रहेगा, समय पर महामारी से संबंधित सूचना जारी करेगा, महामारी की रोकथाम, उस पर अंकुश लगाने और चिकित्सा उपचार आदि से संबंधित अनुभवों को साझा करेगा।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में परिवर्तन कैसा भी आ जाए, चीन सदैव ²ढ़ता के साथ पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा। चीन पाकिस्तान का अपनी राष्ट्रीय स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता, प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने और अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुसार, विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का समर्थन करता रहेगा। दोनों पक्षों को अहम क्षेत्रों और परियोजनाओं में सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे कोबेल्ट एंड रोड के निर्माण की आदर्श परियोजना बनाई जाए। अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में संपर्क और समन्वय मजबूत किया जाए, ताकि वैश्विक और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सुरक्षा की समान रूप से रक्षा की जा सके। चीन टिड्डी आपदा के निपटारे के लिए पाकिस्तान का लगातार समर्थन करेगा।

वार्ता में अल्वी ने कहा कि आपदा के सामने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार ने अद्भुत नेतृत्वकारी शक्ति दिखाई है। चीनी जनता ने एकता के साथ बड़ी कोशिश की है। चीन के अनुभव दूसरे देशों के लिए सीखने योग्य हैं। कुछ एक शक्ति ने महामारी के बहाने से चीन को बदनाम किया, जिसकी मंशा जरूर विफल होगी। पाकिस्तान चीन का साथ देता रहेगा, आतंक-रोधी क्षेत्र में सहयोग को निरंतर आगे बढ़ाना चाहता है, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में न्याय और निष्पक्षता को समान रूप से रक्षा की जा सके।

वार्ता के बाद दोनों देशों के शीर्ष नेता कुछ द्विपक्षीय सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के साझी बने। दोनों देशों ने चीन-पाकिस्तान सभी मौसमों में रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंध को गहराने वाले संयुक्त ब्यान जारी किया।

(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022