Petrol-Diesel Price: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानिए कितनी हैं कीमतें

Follow न्यूज्ड On  

Petrol-Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट आई है। इसके बाद डोमेस्टिक मार्केट में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर दी है। इसके पहले 24 दिन तक देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे सस्ता हो गया है। कुल मिलाकर 2 दिन से दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल के दाम 37 पैसे घट गए हैं। पिछले महीने लगातार 16 दिन तक तेल की कीमतों में इजाफा किया गया था। जिससे देश के हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

-दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर है.

– मुंबई में पेट्रोल 97.19 रुपये और डीजल 88.20 रुपये प्रति लीटर है.

– चेन्नई में पेट्रोल 92.77 रुपये और डीजल 86.10 रुपये प्रति लीटर है.

-कोलकाता में पेट्रोल 90.98 रुपये और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर है.

– नोएडा में पेट्रोल 89.08 रुपये और डीजल 81.56 रुपये प्रति लीटर है.

– बैंगलूरु में पेट्रोल 93.82 रुपये और डीजल 85.74 रुपये प्रति लीटर है.

-भोपाल में पेट्रोल 98.81 रुपये और डीजल 89.37 रुपये प्रति लीटर है.

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.36 रुपये और डीजल 80.80 रुपये प्रति लीटर है.

-पटना में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.35 रुपये प्रति लीटर है.

-लखनऊ में पेट्रोल 89.01 रुपये और डीजल 81.50 रुपये प्रति लीटर है.

प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022