पीबीएल-4 : बेंगलुरू ने अवध को मात दे फाइनल में किया प्रवेश

Follow न्यूज्ड On  

 बेंगलुरू, 11 जनवरी (आईएएनएस)| पहला मैच गंवा कर संकट में दिख रही बेंगलुरू रैप्टर्स ने शुक्रवार को यहां श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के पहले सेमीफाइनल में शानदार वापसी करते हुए अवध वॉरियर्स को 4-2 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली।

 बेंगलुरू की इस जीत के हीरो पुरुष युगल मोहम्मद अहसान और हैंड्रा सेतियावान रहे। इन दोनों ने अहम ट्रम्प मैच जीत दो अंक दिलाकर अपनी टीम की जीत पक्की की। इन दोनों के अलावा बी.साई. प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बेंगलुरू ने इस मुकाबले में पहला मैच हारने के बाद अपने लगातार तीन मैच जीत खिताबी मुकाबले में कदम रखा है। फाइनल में बेंगलुरू मौजूदा विजेता हैदराबाद हंटर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच शनिवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से भिड़ेगी।

अवध ने पहला मैच जीत 2-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन बी.साई. प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत ने अपने-अपने मुकाबले जीत स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया और फिर मोहम्मद अहसान तथा हैंड्रा सेतियावान ने ट्रम्प मैच जीत दो अंक लेकर बेंगलुरू को जीत दिलाई। इस मैच के बाद महिला एकल का मैच होना था, चूंकि मुकाबले का परिणाम इसी मैच से निकल गया, इसलिए आखिरी मैच नहीं खेला गया।

पहला मैच मिश्रित युगल का था जहां अवध की माथिया क्रिश्चिएनसेन और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने बेंगलुरू की मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ को जोड़ी को सीधे गेमों में 15-7, 15-10 से मात दी। इस मैच को जीत अवध के हिस्से दो अंक आए। यह उसका ट्रम्प मैच था। पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं।

अगले मैच में पुरुष एकल वर्ग में अवध ने ली डोंग केयुन को बेंगलुरू के साई प्रणीत के सामने उतारा। प्रणीत ने यह मैच 15-9, 15-4 से जीत अपनी टीम के खाते में एक अंक डाला।

इस मैच के बाद अवध की टीम 2-1 से आगे थी।

अगला मैच पुरुष एकल वर्ग में बेंगलुरू के किदाम्बी श्रीकांत और अवध के सोन वान हो के बीच था। श्रीकांत ने यह मैच 15-7, 15-10 से जीत अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर लाकर उसे मैच में बनाए रखा।

श्रीकांत और हो में शुरुआत में बराबरी का खेल देखने को मिला। पहले गेम की शुरुआत में स्कोर 1-1, 2-2, 3-3, 4-4 था। लेकिन श्रीकांत ब्रेक में 8-3 की बढ़त के साथ गए और आने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम 15-7 से अपने नाम किया।

दूसरे गेम की शुरुआत भी पहले गेम की तरह बराबरी के खेल से हुई। लेकिन इस बार भी श्रीकांत बढ़त लेने में सफल रहे और स्कोर 4-2 कर लिया। श्रीकांत ने अपनी बढ़त को 5-11 कर लिया लेकिन वान हो ने लगातार चार अंक लेकर स्कोर 9-11 किया।

श्रीकांत ने वान हो को बराबरी नहीं करने दी और लगातार अंक लेकर 15-10 से गेम जीत मैच अपने नाम कर टीम को वापसी कराई।

अगला मैच पुरुष युगल का था जहां अवध के ली यांग और माथियास की जोड़ी का सामना बेंगलुरू के मोहम्मद अहसान और हैंड्रा सेतियावान की जोड़ी से था। बेंगलुरू की जोड़ी ने अवध की जोड़ी को 15-14, 15-9 से मात दे अपनी टीम की जीत दिलाई। यह बेंगलुरू का ट्रम्प मैच था और इस जीत से उसे दो अंक मिले जिससे वह 4-2 जीत हासिल करने में सफल हो सकी।

मुकाबले का अंतिम मैच महिला एकल वर्ग का था जहां अवध की ओर से बेइवान झांग और बेंगलुरू की थी थ्रांग वू का सामना होना था लेकिन यह मैच डेड रबर था, इसलिए दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच खेला नहीं गया।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022