पिछली सरकारों ने देश में सुल्तानों की तरह शासन किया : मोदी

Follow न्यूज्ड On  

भुवनेश्वर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्र की पिछली सरकारों पर देश में अपनी ‘सल्तनत’ की तरह शासन करने और देश की समृद्ध विरासत की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। ओडिशा के बालंगीर कस्बे में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “पिछली सरकारों ने सुल्तानों की तरह शासन किया और हमारी समृद्ध विरासत की उपेक्षा की। उन्होंने हमारी गौरवशाली सभ्यता की उपेक्षा की और उसके संरक्षण पर ध्यान देने में विफल रहीं।”

उन्होंने कहा, “यह आपराधिक त्रुटि हमेशा उन दलों को चुभती रहेगी, जिन्हें देश ने दशकों तक सरकारें चलाने का मौका दिया। आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने इससे कोई सबक नहीं लिया।”

उन्होंने नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि लोगों को लाभ समय पर मिलना चाहिए और उसे चुनावी उपकरण के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

पिछले तीन सप्ताह में मोदी का यह राज्य का तीसरा दौरा है और इस दौरे से उन्होंने आगामी आम चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य से जुड़ाव के महत्व को दर्शाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मंदिरों से चोरी हुई कीमती प्रतिमाओं को विदेश से वापस लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण का विरोध करने वाले दलों पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “कुछ दल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के खिलाफ हैं। ये वे लोग हैं, जो योग का प्रसार नहीं करते। ये लोग न तो भारत को समझते हैं और न ही पर्यटन को।”

मोदी ने कहा, “उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के निर्माण पर सवाल उठाए। लेकिन दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनने के बाद इसने इसके आसपास रहने वालों के लिए रोजगार पैदा किया।”

मोदी ने कहा कि वे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के नाम बदलने के भी खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षो में केंद्र सरकार ने छह करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, फर्जी स्कॉलरशिप लाभार्थियों, फर्जी पेंशनभोगियों को ढूंढ़ निकाला। जो कभी जन्मे ही नहीं, उनके नाम से बिचौलिए अपनी तिजोरियां भर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने इसपर लगाम लगाई और करोड़ों रुपये बचाए। सभी राशन काडरें को डिजिटल कर दिया गया है और उनमें से लगभग 80 प्रतिशत को आधार के साथ जोड़ दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “बिचौलिए गरीबों के पैसों को लूट रहे थे। हमने इसे रोका। हमने सुनिश्चित किया कि सभी को वह मिले, जिसके वे हकदार हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग नाराज हैं, क्योंकि उनकी लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लग गई है।

केंद्र द्वारा राज्य में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों को रेखांकित करते हुए उन्होंने ओडिशा सरकार पर खनिज संपन्न क्षेत्रों में जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) निधि का उपयोग करने में विफल रहने को लेकर हमला बोला।

उन्होंने कहा, “ओडिशा के डीएमएफ फंड में 4,000 करोड़ रुपये हैं, जिन्हें अबतक इस्तेमाल में नहीं लाया गया है। सरकार को क्या हुआ है? यह गंभीर स्थिति है। ओडिशा सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आदिवासी लोगों तक लाभ पहुंचे।”

मोदी ने कहा, “चुनाव का इंतजार न करें। लोगों की समस्याओं को कम करें। चुनाव आते रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले चार वर्षों के दौरान ओडिशा में रेलवे के विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए हैं, जो पिछली सरकार द्वारा आवंटन से पांच गुना अधिक है।

मोदी ने कहा कि एक महीने के दौरान ओडिशा में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का या तो उद्घाटन हुआ है, या उन्हें शुरू किया गया है।

This post was last modified on January 15, 2019 10:25 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022