पीकेएल-7 : लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में जाने को तैयार यूपी योद्धा

Follow न्यूज्ड On  

 ग्रेटर नोएडा, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| यूपी योद्धा की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में लगातार तीसरी बार प्लेऑफ खेलने के लिए तैयार है।

 टीम को शनिवार से यहां शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सातवें सीजन के अपने घरेलू चरण के मुकाबले खेलने हैं। यूपी योद्धा इस समय 18 मैचों में 10 जीत, छह हार और दो ड्रॉ के साथ 58 अंक लेकर अंकतालिका में छठे स्थान पर हैं। टीम को घरेलू चरण में शनिवार को अपना पहला मुकाबला शानदार फॉर्म में चल रही दबंग दिल्ली के खिलाफ खेलना है।

यूपी अगर इस मैच को जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली छठी टीम बन जाएगी। यूपी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब केवल एक जीत की दरकार है। पूर्व क्रिकेटर और संसद तथा योद्धा के ब्रांड एम्बेसेडर गौतम गंभीर शनिवार को राष्ट्रगान गाकर यूपी योद्धा के घरेलू चरण के मैचों का उद्घाटन करेंगे।

यूपी योद्धा के मुख्य कोच जसवीर सिंह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम होम लेग को अन्य लेग की तरह खेलेंगे। यहां हमें हालांकि ज्यादा मैच खेलने हैं और मुझे विश्वास है कि हमारे प्रशंसकों का सपोर्ट हमारे लिए मददगार साबित होगा। हमारा पहला लक्ष्य एक जीत हासिल कर के प्लेऑफ में पहुंचना है और फिर उसके बाद ही हम आगे की रणनीति बनाएंगे। दबंग दिल्ली एक मजबूत टीम है और हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने उनका सामना करने के लिए तैयार हैं।”

टीम के कप्तान नितेश कुमार ने कहा, “हम एक युनिट के रूप में खेलना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम हर मैच जीतें। हमें सही संयोजन मिल गया है और अब हम अपना स्वाभाविक एवं निडर खेल खेलना चाहते हैं। हमारा पहला लक्ष्य लगातार तीसरी बार प्लेऑफ खेलना है और इसके लिए हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022