पिता की याद ने आंखों में आंसू ला दिए : सिराज

Follow न्यूज्ड On  

सिडनी, 7 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि उनके दिवंगत पिता की याद ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए थे। सिराज को गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान के समय रोते हुए देखा गया था।

सिराज का रोते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिराज के पिता का भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया पहुंचने के तकरीबन एक सप्ताह बाद 20 नवंबर को निधन हो गया था। उन्हें वापस जाने का विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने टीम के साथ ही रहने का फैसला किया।

सिराज टेस्ट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर टेस्ट पदार्पण किया और टीम को जीत में अहम रोल निभाया। इसी प्रदर्शन के दम पर वह तीसरे टेस्ट मैच में शामिल किए गए हैं।

पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने कहा, राष्ट्रगान के समय, मुझे अपने पिता की याद आ गई। इसलिए मैं थोड़ा भावुक हो गया था। पिताजी हमेशा चाहते थे कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलूं। अगर वह जिंदा होते तो मुझे खेलता हुआ देखते।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर और पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने सिराज की तारीफ की है।

जाफर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, अगर मैदान पर दर्शक हो या कम दर्शक हो, फिर भी भारत के लिए खेलने से बड़ी प्ररेणा कुछ नहीं हो सकती। एक महान खिलाड़ी ने कहा था कि, आप दर्शकों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलते हो।

कैफ ने लिखा, मैं चाहता हूं कि कुछ लोग इस फोटो को याद रखें। यह मोहम्मद सिराज हैं और उनके लिए राष्ट्रगान का यह मतलब है।

पिता के निधन के बाद सिराज अभी तक अपने परिवार से नहीं मिले हैं। वह 19 जनवरी के बाद घर लौटेंगे।

–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022