पंचगनी से वापस गोवा लौटी ‘लापता’ अमेरिकी पर्यटक

Follow न्यूज्ड On  

पणजी, 9 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तरी गोवा के अंजुना गांव तट से गुरुवार से लापता 20 वर्षीय अमेरिकी पर्यटक को पुलिस और महिला के परिवार के अनुसार ढूंढ़ लिया गया है। महिला के मिनेसोटा स्थित अभिभावक के एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, “हमें आप सबके साथ यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि एलिजाबेथ मान को ढूंढ़ लिया गया है और वह सुरक्षित है। परिवार भारत और अमेरिका के उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता है, जिन्होंने हमारा सहयोग करने के साथ ही हमारे लिए प्रार्थना की। फिलहाल इस वक्त हमारी गुजारिश है कि आप परिवार की निजता का ख्याल रखें और एलिजाबेथ के जल्द घर लौटने की प्रार्थना करें।”

वहीं अंजुना पुलिस थाने के अधिकारी एलिजाबेथ के बयान की औपचारिक रिकॉर्डिग कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि वह एक टैक्सी के जरिए पंचगनी से गोवा वापस लौटी हैं। पंचगनी महाराष्ट्र का एक हिल स्टेशन है, जहां से गोवा लौटने में करीब आठ घंटे का वक्त लगता है।

नाम न छापने की शर्त पर पुलिस अधिकारी ने बताया, “उसके बयान की रिकॉर्डिग पूरी होने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि वह पंचगनी बिना अपने सामान और फोन के क्यों गई थी।”

एलिजाबेथ 24 अक्टूबर को गोवा में योगा शिविर में भाग लेने के लिए भारत आई थी। वह अंजुना स्थित छात्रावास में ठहरी थी, जहां से वह गुरुवार सुबह से गायब थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022