पंचवटी की परिकल्पना को काशी से साकार करने की पहल

Follow न्यूज्ड On  

वाराणसी, 9 जुलाई (आईएएनएस)| पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ज्यादा संजीदा दिख रहे हैं। इसलिए वह अपने संसदीय क्षेत्र में पंचवटी विकसित करने की योजना बना रहे हैं। पंचवटी में पीपल, बरगद, बेल, आंवला और अशोक के पौधों का समूह शामिल किया गया है।

वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान काशी के प्रत्येक गांव में पंचवटी स्थापित करने की इच्छा जताई। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों की सरकारी जमीनों को चिन्हित कर लिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के दिशानिर्देश पर तय मानक पर पंचवटी की स्थापना शुरू कराई जाएगी।”

विद्यापीठ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रमाकांत तिवारी ने बताया, “ग्राम समाज की जमीनों पर इन पौधों को एक विशेष कोण पर रोपा जाएगा। पौधे लगने के पांच साल बाद विशेष कोण में लगे पौधों के केंद्र में वर्गाकार वेदी का निर्माण किया जाएगा। 39 पौधों की पंचवटी का औषधीय, पर्यावरणीय, धार्मिक महत्व भी है।”

उन्होंने बताया, “इसकी कार्य योजना तैयार हो गई है। पंचवटी गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। तालाब किनारे भी इसे विकसित किया जाएगा। इसके अलावा गांव में समूह के बैठने के लिए पत्थर की कुर्सियां और छायादार वृक्ष लगाए जाने हैं।”

रमाकांत ने बताया कि “पंचवटी में ऐसे पौधों को लगाया जाना है, जिनका औषधीय और धार्मिक महत्व हो। ऐसे पौधों की लोग रक्षा भी करेंगे। उनका पालन पोषण भी करेंगे।”

उन्होंने बताया, “सरकारी जमीन पर चारों दिशाओं के अनुसार पौधे लगाए जाएंगे। बीच में चार बेल का पौधा, चारों कोनों पर एक-एक बरगद का पौधा, गोलाकार रूप में 25 अशोक के पौधे, दक्षिण दिशा में आंवला के दो पौधे और पीपल के चार पौधे चारों दिशाओं में लगाए जाएंगे। पांच साल बाद पंचवटी के बीच में वेदी का निर्माण किया जाएगा।”

उन्होंने बताया, “एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को काशी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचवटी की परिकल्पना को काशी से साकार करने की पहल की। पर्यावरणीय पूर्णता के प्रतीक पंचवटी को काशी के हर गांव में स्थापित करने की इच्छा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय अधिकारियों से उन्होंने जताई।”

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वाराणसी जिले की 760 ग्राम पंचायतों में पंचवटी की स्थापना के लिए ग्राम समाज की भूमि चिन्हित की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, काशी में पंचवटी की स्थापना का काम पूरा होने के बाद इसे उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के ग्राम पंचायतों में स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से पूरी कार्ययोजना जारी की जाएगी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022