पंजाब : मुख्यमंत्री अमरिंदर ने मालगाड़ियों को चलने देने पर किसानों को सराहा

Follow न्यूज्ड On  

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को किसान संगठनों की ओर से मालगाड़ियों की आवाजाही की अनुमति देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था और इसके पुनरुद्धार के हित में है।

मुख्यमंत्री ने किसान यूनियनों को उनकी अपील पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि किसानों ने इस कदम से पंजाब के लोगों के लिए अपना प्यार और चिंता व्यक्त की है, क्योंकि राज्य को कोयले की बहुत ज्यादा जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग नाकाबंदी के कारण कोयले की कमी के चलते बिजली के गुल हो जाने के बाद परेशानियों का सामना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूनियनों का निर्णय उनके लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया था।

सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि किसान संगठनों ने इस फैसले के साथ यह भी सुनिश्चित किया है कि उद्योगों को अब और नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा और वे पुनरुद्धार के मार्ग पर लौटेंगे।

किसानों के ‘रेल रोको’ अभियान ने उद्योगों को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया था।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि मालगाड़ियों के अवागमन से राज्य को अपनी गंभीर रूप से कम हो चुकी यूरिया आपूर्ति को फिर से बहाल करने में मदद मिलेगी।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों ने राज्य को नीचा नहीं दिखाया और वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी सरकार उन्हें कभी निराश न करे।

उन्होंने केंद्र की ओर से लाए गए कथित काले कानूनों के संबंध में एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सिंह ने किसानों की आजीविका और उनके सामान्य जीवन की रक्षा करने के लिए इन कानूनों के विरोध करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारी यूनियनों से यात्री ट्रेनों की बहाली की भी अपील की, क्योंकि इससे त्योहारी सीजन में राज्य में आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, “पंजाब के लोग अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने के लिए घर वापस आना चाहते हैं।” उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे पंजाबियों के हित में भी यात्री गाड़ियों की आवाजाही की भी अनुमति दें।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022