12 सितम्बर को झारखंड आएंगे PM मोदी, रांची में करेंगे 5 योजनाओं की शुरुआत

Follow न्यूज्ड On  

रांची | झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितम्बर को रांची में तीन राष्ट्रीय और दो राज्य स्तरीय योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्रधानमंत्री 12 सितम्बर को यहां तीन राष्ट्रीय और दो राज्य स्तरीय योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पहली योजना किसान मानधन योजना है, जिसके तहत किसानों को तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी। दूसरी योजना गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए विशेष तौर पर 462 एकलव्य स्कूलों की आधारशिला रखने की है। तीसरी योजना छोटे दुकानदारों को पेंशन उपलब्ध कराना है।”

दास ने कहा कि किसान योजना के तहत, राज्य में एक लाख से अधिक किसानों को पंजीकृत किया गया है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, किसान पेंशन पंजीकरण के मामले में झारखंड पांचवां सबसे बड़ा राज्य है। दास ने कहा कि 18 से 40 साल के बीच के किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा, “इसी तरह 18 से 40 साल तक के छोटे दुकानदार 60 साल की उम्र के बाद पेंशन पाने के लिए पात्र होंगे। सरकार से पंजीकृत छोटे दुकानदारों को हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी। आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए 462 एकलव्य स्कूलों में से 69 को झारखंड में स्थापित किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री दो राज्य स्तरीय योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। राज्य विधानसभा भवन और साहेबगंज में एक मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया जाएगा।”

झारखंड राज्य को विधानसभा भवन की सौगात मिलने जा रही है, जो 465 करोड़ रुपये की लागत से 39 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। इसमें 162 विधायकों की बैठने की क्षमता होगी।

इस दौरान मोदी 68 एकड़ भूमि पर 1,238 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए सचिवालय का शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री साहिबगंज में लगभग दो वर्षों के रिकॉर्ड समय में 290 करोड़ रुपये की लागत से नदी पर बनाए गए देश के दूसरे मल्टी मॉडल टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे।

मोदी ने अप्रैल 2017 में आईडब्ल्यूएआई के साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल (एमएमटी) की आधारशिला रखी थी। यह जलमार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के तहत गंगा नदी पर बनाए जा रहे तीन मल्टी मॉडल टर्मिनलों में दूसरा मॉडल है। प्रधानमंत्री ने नवंबर 2018 में वाराणसी में एमएमटी का उद्घाटन किया था।

साहिबगंज में एमएमटी झारखंड और बिहार के उद्योगों को वैश्विक बाजार के लिए खोल देगा और जलमार्ग के माध्यम से भारत-नेपाल कार्गो कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।


झारखंड: तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में हत्या का आरोप हटा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डिएक अरेस्ट बनी मौत की वजह

This post was last modified on September 11, 2019 10:30 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022