प्रधानमंत्री समेत मंत्रियों, विपक्ष ने किया आईसीजे के फैसले का स्वागत (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से लेकर विपक्ष के नेताओं ने बुधवार को कुलभूषण जाधव मामले में आए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का स्वागत किया।

  जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा जाधव को सुनाई गई मौत की सजा पर आईसीजे ने बुधवार को रोक बरकरार रखी।

इसे भारत की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि आईसीजे ने अपने आदेश में पाकिस्तान को जाधव को फांसी नहीं देने का निर्देश देते हुए सैन्य अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है।

अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान को जाधव को राजनयिक संपर्क प्रदान करने का भी निर्देश दिया है और कहा कि उनको इस अधिकार से वंचित कर पाकिस्तान ने वियना संधि का उल्लंघन किया है।

मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा, “हम आईसीजे के आदेश का स्वागत करते हैं। सत्य और न्याय की जीत हुई है। तथ्यों के व्यापक अध्ययन के आधार पर दिए गए फैसले के लिए आईसीजे को बधाई। हमारी सरकार हर भारतीय की सुरक्षा और कल्याण के लिए हमेशा काम करेगी।”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यहां मीडिया से कहा, “आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव को दूतावास की पहुंच प्रदान करने का आदेश दिया है। यह भारत की बड़ी जीत है।”

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए आईसीजे के आदेश का स्वागत करते हुए इसे भारत के लिए बड़ी जीत करार दिया।

उन्होंने ट्वीट में कहा, “मैं पूरे दिल से कुलभूषण जाधव के मामले में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के आदेश का स्वागत करती हूं। यह भारत के लिए बड़ी जीत है।”

सुषमा स्वराज ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत में पहल करने के लिए धन्यवाद देती हूं। भारत का पक्ष आईसीजे के समक्ष प्रभावी व सफलतापूर्वक रखने के लिए मैं हरीश साल्वे को धन्यवाद देती हूं।”

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी आईसीजे के फैसले का स्वागत करते हुए इसे भारत के लिए एक बड़ी राजनयिक जीत करार दिया।

पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी आईसीजे के फैसले का स्वागत किया।

चिदंबरम ने ट्वीट के जरिए कहा, “आईसीजे ने सही मायने में न्याय किया है और मानवाधिकारऔर कानून को बनाए रखा है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “15 बनाम एक से लिए गया फैसला वास्तव में सर्वसम्मति का फैसला है।”

प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, “कुलभूषण जाधव मामले में फैसले से खुशी हुई। आखिरकार न्याय की जीत हुई है। पूरा भारत उनके परिवार की इस खुशी में शामिल है।”

भारतीय नौसेना के अधिकारी रहे जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी।

भारत ने उनकी फांसी पर रोक लगाने के लिए आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022