प्रदूषण बढ़ने के बाद एक्टिव होती हैं सरकारें, सालभर कुछ नहीं होता: पर्यावरणविद्

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। देश के जाने-माने पर्यावरणविदों के मुताबिक दिल्ली का प्रदूषण, विभिन्न सरकारों और सरकारी एजेंसियों द्वारा पर्यावरण नियमों की अनदेखी के कारण बढ़ रहा है। सांस के रोगी, बुजुर्ग, बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं इस वायु प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित हैं।

देश के जाने-माने पर्यावरणविद् विमलेंदु झा के मुताबिक प्रदूषण बढ़ने के बाद सरकारें एक्टिव होती हैं। सालभर कुछ नहीं होता। दिल्ली का प्रदूषण, सरकार और विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा पर्यावरण नियमों की अनदेखी के कारण बढ़ रहा है।

दिल्ली से सटे विभिन्न राज्यों में पराली की जलती लपटों चरम पर हैं। पराली जलाए जाने, दिल्ली के अपने प्रदूषण और बढ़ती ठंड के कारण दिल्ली का प्रदूषण स्तर बढ़ गया है। बुधवार को दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 399 तक पहुंच गया। वहीं जहांगीरपुरी में यह 383 रहा। बवाना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 और रोहिणी में 391 है।

विमलेंदु झा ने आईएएनएस से कहा, दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के मुख्यत तीन कारण हैं। इनमें पहला है पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों में पराली का जलाया जाना। इस मौसम में पराली जलाने से दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। दूसरा कारण दिल्ली का अपना प्रदूषण है। जिसमें वाहनों से निकलने वाला धुआं, दिल्ली के हॉटस्पॉट, सड़क किनारे उड़ने वाली धूल, निर्माण कार्य में होने वाली वाली लापरवाही, कूड़े के ढेरों में आग लगाना आदि शामिल हैं।

तीसरा कारण तापमान में आई गिरावट है। विमलेंदु झा के मुताबिक, मौसम ठंडा होने पर हवा में मौजूद भारी कण ऊपर नहीं जाते जिससे वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। वहीं उद्योग धंधे खुलेआम पर्यावरण नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। पराली के निपटान की ठोस व्यवस्था नहीं है। दिल्ली में होने वाले प्रदूषण को रोकने के सही इंतजाम सही समय पर नहीं किए गए।

पर्यावरण विशेषज्ञ केशव चंद शर्मा के मुताबिक, सभी सरकारें प्रदूषण बढ़ने पर प्रतिक्रियाएं देती हैं, लेकिन साल भर इस स्थिति को रोकने के लिए कुछ नहीं किया जाता। सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करके लाखों वाहनों से निकलने वाला धुआं कम किया जा सकता है। कूड़े का सही तरीके से निपटान होने पर वायु प्रदूषण में कमी दर्ज की जा सकती है।

विमलेंदु झा के मुताबिक, बढ़ते प्रदूषण का प्रभाव सभी आयु वर्ग के लोगों पर पड़ता है। फिर भी सांस के रोगी, बुजुर्ग, बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं इस वायु प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। वायु प्रदूषण से बचने के लिए इन लोगों को अधिक से अधिक समय घर के अंदर ही रहना चाहिए। बाहर निकलते समय उचित मास्क का उपयोग करना चाहिए और यदि संभव हो सके तो इन हाउस प्लांट लगाए जाने चाहिए।

बुधवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 310 है। वहीं गुरुवार के लिए औसत अनुमान 335 है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, के अंतर्गत आने वाले एवं वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाले सफर ने यह आकंड़ा जारी किया है।

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर पर दिल्ली सरकार का कहना है कि अन्य राज्यों से आने वाले पराली के धुएं को रोकने में वह असमर्थ है, लेकिन दिल्ली के अंदर होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए वाहनों के धुएं, निर्माण में होने वाली धूल और पटाखों के प्रदूषण को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022