‘नया नोएडा’ बसाने की तैयारी हुई शुरू, बुलंदशहर-गौतम बुद्ध नगर के इन 80 गांवों में बसाया जाएगा नया नोएडा

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली: बुलंदशहर, गाज़ियाबाद और गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar)  में रहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है।  इन तीनों ही शहरों के 80 गांवों में अब नया नोएडा बसाया जाएगा। इस प्रस्ताव पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन ने भी अपनी मुहर लगा दी है।  अब यहां दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को बसाने का रास्ता साफ हो गया है।

भारत (India) और जापान (Japan) ने इसे मिलकर कॉरिडोर को बसाने का प्लान तैयार किया है। हालांकि यह काम पहले यूपीसीडा को दिया गया था। लेकिन यूपीसीडा ने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद नोएडा की सहमित मिलते ही इस पर मुहर लगा दी गई।

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority)  की सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari)  ने बताया कि यह सभी 80 गांव गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar)  की दादरी और बुलंदशहर की सिकंदराबाद तहसील (Secunderabad Tehsil of Bulandshahr) के हैं । राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद अब 80 गांवों में दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल रेलवे कॉरिडोर का निवेश जोन विकसित किया जाएगा।  यह कॉरिडोर सात स्टेट दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पश्चिमी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के इन्दौर से होकर गुजरेगा।

एसईज़ेड में इन इंडस्ट्री को मिलेगा मौका

नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि इस योजना में एसईज़ेड भी विकसित किया जाएगा।  एसईज़ेड के अंतर्गत इंडस्ट्रियल यूनिट, इंडस्ट्रियल एस्टेट्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग जोन, आईटी, आईटीएस और बायोटेक जोन, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, नॉलेज हब, लॉजिस्टिक हब और इंटिग्रेटेड टाउनशिप को इस योजना में मौका दिया जाएगा। उनका कहना है कि नोएडा के अनुभव और सीईओ रितु माहेश्वरी की प्लानिंग को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी को इस बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है।

गौतमबुद्ध नगर के होंगे यह गांव-

आनंदपुर, बील अकबरपुर, बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, चंद्रावल, चीरसी, चीती, छयासा, दयानगर, देवटा, फजलपुर, खण्डेरा गिरजापुर, कोट, मिल्क खण्डेरा, नगला चमरू, नगला चीती, नगला नैनसुख, फूलपुर, रघुनाथपुर पार्ट, राजपुर कलां और शाहपुर खुर्द गांव शामिल है।

यह है बुलंदशहर के गावों के नाम-

अगराई, आशा देवी उर्फ पूरणगढ़, आसफपुर, बड़ौदा, भराना, भटोला, भौखेड़ा, बिरौंदी फौलादपुर, बिरौंदा ताजपुर, बिस्वाना, बोड़ा, बुटाना, चंद्रावली, चोला, दीनौल, धरौड, धमेड़ा नारा, धीमरी ऐदलपुर, दूल्हेरा, फ़रीदपुर,  गोपालपुर, हसनपुर जागीर, हृदयपुर, जोखाबाद, जोली, काहीरा, कैथरा, कनवाड़ा, कौराली, खैरपुर तिला, किशनपुर, कोनाडु, लौथर, लुहाकर, महिपा जागीर, मोहिद्दीनपुर नगला, मेहताब नगर, मलहपुर, मसौता, मोरादाबाद, नगला बड़ौदा, नगला शेख, नैथला हसनपुर, नेकमपुर उर्फ बिशनपुर, निजामपुर, पचौता, पीर बियाबानी, राजारामपुर, राजपुर खुर्द, रूपवास पंचगई, सब्दलपुर, सैंथली, सराय घासी, सेनवाली, शाहपुर कला, सिखेड़ा, सुतारी, तालाबपुर उर्फ कनकपुर, उमरा और लाबबाया गांव शामिल होंगे।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022