प्री-एशेज ट्रायल में स्टार्क, कमिंस का सामना करेंगे स्मिथ, वेड

Follow न्यूज्ड On  

लंदन, 20 जुलाई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड साउथम्प्टन में होने वाले इंटरनल ट्रायल में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और मैथ्यू वेड का सामना करेंगे। इस ट्रायल के आधार पर प्रतिष्ठित एशेज के लिए टीम चुनी जाएगी।

डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी इस ट्रायल में हिस्सा लेंगे, लेकिन वे स्टार्क और कमिंस की टीम का ही हिस्सा होंगे।

‘क्रिकइंफो’ के अनुसार, ब्रैड हैडिन और ग्राहम हिक द्वारा कोच किए जा रहे टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई। ट्रेविस हेड और टिम पेन टीम के कप्तान होंगे।

हेड की टीम में स्टार्क, कमिंस, जोस हेजलवुड, पीटर सिडल और वार्नर जैसे खिलाड़ी होंगे जबकि पेन की टीम में स्मिथ, वेड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन और बैनक्रॉफ्ट को शामिल किया गया है।

कमिंस ने कहा, “मैं समझता हूं कि इस मैच में भी मैं एक टेस्ट मैच जितना ही जोर लगाऊंगा। यह हमेशा नहीं होता, आप देखेंगे कि हम सबके अहम की परीक्षा होगी और हम एक-दूसरे को मात देने के लिए मैदान पर उतरेंगे। मैंने शायद पहले टी-20 में स्मिथ का समना किया है, लेकिन मुझे याद नहीं।”

उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं इस मैच के जरिए मैं टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार होने की कोशिश करुं गा। मैंने लंबे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेली है और इस मैच में मैं लंबे स्पैल डालने की कोशिश करुं गा। मैं गेंद को स्विंग करते हुए बल्लेबाज को आउट करने का प्रयास करुं गा।”

हैडिन-12 : डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, कर्टिस पैटरसन, ट्रैविस हेड (कप्तान), मार्नस लाबुस्चागने, विल पुकोव्स्की, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, जोश हेजलवुड, जॉन हॉलैंड।

हिक-12 : जो बर्न्‍स, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, टिम पेन (कप्तान), माइकल नेसेर, जेम्स पैटिनसन, जैक्सन बर्ड, क्रिस ट्रीमेन, नाथन लायन।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022