पटना में जलजमाव पर सरकार की कार्रवाई पर विपक्ष ने उठाए सवाल

Follow न्यूज्ड On  

 पटना, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना में जलजमाव के एक पखवाड़े के बाद जगी बिहार में कथित ‘सुशासन’ की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने कार्रवाई करते हुए बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्च र डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) के 11 अभियंताओं सहित नगर निगम के कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 इस कार्रवाई के बाद अब यह संभावना जताई जा रही है कि कुछ अभियंताओं पर गाज गिर सकती है। परंतु, विपक्ष अब इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर ही सवाल उठा रहा है। विपक्ष का कहना है कि इस जलजमाव के लिए सरकार छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बना रही है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को सरकार पर इस कार्रवाई को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, “जनता को हर वर्ष बड़ी-बड़ी मानव निर्मित व भ्रष्टाचार जनित आपदाओं और कुप्रबन्धन के गटर में धकेलने वाले तथाकथित सुशासन बाबू की कहीं कोई जिम्मेदारी क्यों नहीं है? पलटीमार लोग चाहते हैं कि सत्ता इन्हें हर सुख, भोग-विलास दे, बस जिम्मेदारी न दे।”

तेजस्वी ने केवल छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने पर आगे लिखा, “मुख्यमंत्री बताएं कि क्या ये इंजीनियर जल जमाव, नाला, सीवर, नमामि गंगे और ड्रेनेज संबंधित निर्णय और पॉलिसी मेकिंग सिस्टम के हिस्सा थे? विडंबना है कि सारी नीतियां आप और आपके बड़े भ्रष्ट अधिकारी बनाते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार की लीपापोती के लिए कारण आप छोटे कर्मचारियों से पूछ रहे हैं?”

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया, “नीतीश कुमार ने अपने व्यापक कुप्रबंधन व भ्रष्टाचार जनित जलजमाव के लिए चंद इंजीनियरों को ‘शो काज’ किया है, पर जनता ने इन्हें जो ‘शो काज’ किया है, उसपर क्यों चुप्पी साधे हैं? आप जो 14 साल से ‘सो’ रहे थे उस ‘सो काज’ पर भी कुछ बोलें। नक्षत्र और प्रकृति को शो काज क्यों नहीं किया? क्या हुआ?”

कांग्रेस ने भी इस कार्रवाई को मात्र ‘आईवॉश’ बताया है।

जद (यू) अब सरकार के बचाव में आ गई है। जद(यू) के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, “इस मामले में एक जांच समिति बनाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद बड़े अधिकारी अगर दोषी होंगे, तब उनपर भी कार्रवाई हो सकती है।”

उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चार घंटे से ज्यादा समय तक चली जलजमाव समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें कई विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। यह समिति एक महीने के अंदर स्थिति रिपोर्ट देगी, जिसके बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी। अभी और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

उन्होंने बताया कि बुडको के मुख्य अभियंता सहित 11 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य सफाई निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा बांकीपुर के कार्यपालक अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक और सभी 12 सफाई निरीक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा छह सफाई निरीक्षकों को निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सितंबर महीने के अंतिम दिनों में अत्यधिक बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पटना के कई इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022