पुलिस अधिकारी के हत्यारोपी को मिली जमानत, पत्नी ने बताया जान का खतरा

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| बुलंदशहर जिले में दिसंबर 2018 में मॉब लिंचिंग में मारे गए पुलिस अधिकारी की पत्नी ने बुधवार को घटना के मुख्य आरोपी को मिली जमानत के बाद उससे अपनी जान को खतरा बताया है। शहीद पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी सिंह ने कहा, “मामले के मुख्य आरोपी सहित 33 आरोपियों को जमानत दे दी गई है। कानून व्यवस्था ने ऐसा कर मुझे बहुत निराश किया है। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि वे मुझे भी मार देंगे। यह बेहतर ही होगा। तब न कोई शिकायत करने वाला होगा, न सुनने वाला होगा।”

ज्ञात हो कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह एक गांव के जंगल के पास 25 गायों का शव मिलने के बाद हिंसक गांववालों को शांत कराने गए थे, तभी करीब 400 लोगों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें उनकी जान चली गई थी।

पुलिस ने बताया था कि एक व्यक्ति ने उनके हाथों की दो उंगलियों को कुल्हाड़ी से काट डाला था, वहीं एक अन्य ने उनके सिर पर हमला किया था और दूसरे व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी थी।

कथित तौर पर हिंसा भड़काने के आरोप में अगस्त में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें अब जमानत मिल गई है। वहीं बुधवार को पुलिस अधिकारी की हत्या के पांच आरोपियों में से एक आरोपी योगेश राज को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

रजनी सिंह ने कहा, “यदि ऐसे लोगों को न्याय नहीं मिलेगा तो फिर किसे मिलेगा? यदि देश के लिए जान देने वालों को न्याय नहीं दिया जाएगा तो किसे दिया जाएगा?”

शहीद पुलिस अधिकारी के परिजनों की मांग है कि आरोपी को मिले जमानत को रद्द किया जाए। उन्होंने अगस्त में भी यही मांग की थी, जब लोगों के पहले जत्थे को जमानत दे दी गई थी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022